आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव गोहाना स्थित लाठ-जोली नहर से बरामद हुआ। उल्लेखनीय है कि युवक के बाप ने अपनी ही 14 साल की नाबालिग बेटी से एक साल तक दुष्कर्म किया। इस बारे में बेटी ने मां को बताया था। मां ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी बाप के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
शर्मसार होकर 20 मई को घर से निकला था
युवक अपने बाप की करतूत का पता लगने से आहत था और वह शर्मसार होकर 20 मई को घर से निकला था। उसका शव सोमवार को गोहाना पुलिस को नहर में मिला। गोहाना पुलिस ने शव की पहचान के लिए पड़ोसी जिला पुलिस से भी फोटो शेयर की। इसके बाद मंगलवार को पानीपत पुलिस के साथ परिजन गोहाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की। गोहाना सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव पानीपत ले आए और यहां उसका अंतिम संस्कार किया।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल