Hundreds of youth of Panipat Joined AAP : पानीपत शहर के सैकड़ों युवा हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

0
176
Hundreds of youth of Panipat Joined AAP
पानीपत के सेक्टर 11-12 में युवाओं को आप में शामिल करते जिला अध्यक्ष राकेश चुघ व अन्य।
  • आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने युवाओं को पार्टी की टोपी पहनाकर किया शामिल
  • आप की कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए है सैकड़ों युवा: राकेश चुघ
Aaj Samaj (आज समाज),Hundreds of youth of Panipat Joined AAP,पानीपत : सेक्टर 11-12 स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों युवा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने सभी युवाओं को पार्टी की टोपी व पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। राकेश चुघ ने कहा कि आप की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर सभी युवा पार्टी में शामिल हुए है। आप में शामिल होने वाले सभी युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और इससे पानीपत शहर में पार्टी को मजबूती मिलेगी। राकेश चुघ ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान है और हरियाणा की जनता भी आप की दिल्ली व पंजाब सरकार की तर्ज पर शिक्षा व स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाएं चाहती है। आप में शामिल होने वालों में जतिन जुनेजा, हर्ष चुघ, शुभम रोहिल्ला व मोक्ष मित्तल सहित सैकडों युवा शामिल है। इस अवसर पर आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के अलावा आप नेता जोनी चावला व दीपक बग्गा आदि मौजूद रहे।