सतीश बंसल इंसां, सिरसा:  

रोटरी क्लब सिरसा सीनियर द्वारा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ  हैल्थ फरीदकोट के सहयोग से मोहित गोयल के पिता स्व. श्री विजय गोयल की स्मृति में शनिवार को बी ब्लॉक स्थित दुर्गा मंदिर में निरूशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। क्लब के प्रवक्ता कमल सिंगला ने बताया कि रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पूर्व रोटरी गवर्नर डा. सुभाष नरूला, रोटेरियन संजय अरोड़ा व समाजसेवी राजेश गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में व पूर्व रोटरी गवर्नर राजीव गर्ग व समाज सेवी प्रेम जैन व दुर्गा मंदिर के प्रधान बाबू राम फुटेला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ समाजसेवी पंकज खेमका, डा. अशोक पारीक, श्याम मेहता, नकुल मेहता, नवजीवन बांसल, एडवोकेट अमर साहुवाला, देवेंद्र महिपाल पिंटू व पंकज सर्राफ भी मौजूद थे।

शिविर जरूरतमंदों के लिए बहुत फायदेमंद

इस मौके पर मुख्यातिथि डा. सुभाष नरूला ने कहा कि इस प्रकार के शिविर जरूरतमंदों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। क्योंकि आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वे अपनी जांच नहीं करवा पाते और यही मजबूरी अक्सर उनकी जान पर भारी पड़ जाती है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे इस प्रकार के शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, ताकि समय पर बिमारी का पता लगने पर उसका उचित उपचार किया जा सके। शिविर में गायनी विभाग की प्रमुख  डा. सीमा भट्टी ने अपने संबोधन में कहा कि लोग समय पर नियमित जांच करवाते रहें तो बीमारी से बचा जा सकता है। इसके अलावा आजकल इस बीमारी की वैक्सीन भी सस्ते दामों पर उपलब्ध है।

ये लोग रहे उपस्थित

उनके साथ डा. सुनैना बुमराह, एएनएम रीना, मेडिसिन विभाग से डा. विशाल गुप्ता, डा. प्रभजोत कौर, डा. हरप्रीत कौर, सर्जरी विभाग से डा. लाभांशी अग्रवाल, डा. देविंद्रपाल सिंह, बायोकेम से मि. जोन, डा. जसलीन कौर, डा. ज्योति, डा. दीक्षा, डा. रूबिंद्र सिंह, डा. दीवांशी छाबड़ा, डा. इंद्रजीत, जबकि सहायक स्टाफ  में जसकरण सिंह व रणजीत सिंह ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी। प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मंच संचालन मुनीश मेहता ने किया व चार्टर प्रधान भूपेश मेहता ने आने वाले सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर प्रधान राजेश फुटेला, सचिव राजेंद्र वधवा, कोषाध्यक्ष जगदीश गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश गोयल, एडवोकेट रिछपाल पंधु, परविंद्र ठेठई, देवेंद्र मिगलानी, मोहित गोयल, सुखविंद्र दुग्गल, पुनीत कक्कड़, विष्णु सिंगला रानियां वाले, राज फुटेला, लवीश फुटेला सहित अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :#TyohaarReadySale के साथ इस सीजन, आपके त्योहारों को धमाकेदार बनाने के लिए तैयार है जिओमार्ट

ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत के पांचवे दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन

Connect With Us: Twitter Facebook