जनसंपर्क अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया

0
662
Hundreds of people joined the Aam Aadmi Party
Hundreds of people joined the Aam Aadmi Party

आज समाज डिजिटल,पानीपत :
आम आदमी पार्टी का संगठन दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है उसी क्रम में सोमवार को वार्ड नंबर 12 पानीपत ग्रामीण के विद्यानंद कॉलोनी के अल्पसंख्यक समाज के कुछ साथियों ने आम आदमी पार्टी जिला प्रवक्ता इकबाल पानीपति के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सुखबीर मलिक को आमंत्रित किया गया।

शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी रोजगार पर बात

जिला प्रवक्ता इकबाल पानीपति ने कहा अल्पसंख्यक समाज हमेशा से आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा रहा लेकिन आज वह समाज पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने को तैयार है। इस मौके पर लगभग 200 लोगों ने आम आदमी में अपना विश्वास दिखाते हुए पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने कहा हम लोग बंटवारे की राजनीति नहीं करते हम लोग जाति की राजनीति नहीं करते हम लोग शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और बेरोजगारी दूर करने के लिए साथ में देश की सेवा करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। आज की तारीख में कोई अन्य पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी रोजगार पर बात नहीं करती है जबकि आम आदमी पार्टी का निशाना मूलभूत सुविधाएं है जो आम आदमी को मिलनी चाहिए।

ये रहे मौजूद

मौजूद साथियों की मांग पर मोहम्मद शाकिर को जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सेल के पद की जिम्मेवारी दी गई है। जिलाध्यक्ष ने उनको टोपी और माला पहनाकर इस पद से नवाजा। कुछ साथी जिन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना उसमें मोहम्मद रईस, बाबर, कमरुद्दीन मोहम्मद, सलीम, मोहम्मद राशिद, अंसारी, शाकिर, इकबाल अहमद, मोहम्मद यूनुस, नूर आलम, महबूब रियाजुद्दीन, मोहम्मद गफ्फार, मुकीम भाई, छोटे सलमान आदि रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुखबीर मालिक जिला प्रवक्ता इकबाल पानीपति, जिला सचिव देवन सलूजा,जिला उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, ग्रामीण संगठन मंत्री कृष्ण मालिक, ग्रामीण उपाध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम, और कोषाध्यक्ष प्यारेलाल गुप्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : चाकू की नोक पर छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गांव भाटला में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में तनाव का माहौल

ये भी पढ़ें : अटल भूजल योजना का जिला में हो रहा बेहतर क्रियान्वयन

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का शुभारंभ

 Connect With Us: Twitter Facebook