प्रो.जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर ):
बंगा के बीबी सत्य देवी सिद्ध शक्ति आश्रम से संत बाबा रंगढ़ बादशाह फ्री बस यात्रा के माध्यम से बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध गुफा दर्शन के लिए संगत को लेकर शनिवार को रवाना हुएl दियोटसिद्ध( हिप्र )बाबा बालक नाथ जी की गुफा के दर्शन से पूर्व बंगा में बीबी सत्य देवी सिद्धाश्रम में ध्वज चढ़ाया गया! गुरु पूजा की गई! ब्रह्मभोज करवाया गया! इसके अलावा संगत के लिए लंगर लगाया गया तथा के बाबा जी चौकी लगाएगीl भारत पर पूरे शहर की परिक्रमा की गई तथा भवन पर शहर के मंदिरों में माथा टेक कर संगत को रात्रि 8:00 बजे सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर गढ़शंकर रोड बंगा से रवाना किया गयाl
बाबा बालक नाथ जी के भक्तों ने सर्वप्रथम माता लक्ष्मी नारायण मंदिर में माथा टेका, फिर प्राचीन शिव मंदिर बाग़ मिश्रा उसके प्रांत गढ़शंकर मार्ग पर स्थित बाबा बालक नाथ के मंदिर में चौकी लगाईl परिक्रमा करते बाबा जी के भक्तों का बंगा के रेलवे स्टेशन रोड, चरण कमल पूनिया रोड, मुकंदपुर रोड बस स्टैंड रेलवे फाटक पर पटवारी स्वीट शॉप,, माता नैना देवी मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर बस स्टैंड मैं संगत पर पुष्प वर्षा की गई तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गईl शहर की परिक्रमा के दौरान में संत बाबा रंगढ़ बादशाह ने संगत को बाबा जी की भेंटे सुना कर मंत्रमुग्ध किया तथा बाबा जी के चरणों के साथ छोड़ने के लिए आशीर्वाद दियाl
इस मौके पर ये सभी यात्रा में शामिल हुए
इस मौके पर उनके साथ संगत की सेवा संभाल के लिए कमल चौक कमल चोपड़ा, सुरेंद्र कुमार, हेमंत चोपड़ा, जगदीश गुलाटी, बीबी मोना, राकेश कुमार अग्रवाल, मनविंदर मोनू, सुरेंद्र कुमार शर्मा, बबलू राय, बूटा रामअटवाल, अशोक कुमार दुआ, कमलजीत, समत बंगा फगवाड़ा नवांशहर गढ़शंकर मालपुर होशियारपुर आदमपुर जालंधर कपूरथला अमृतसर तरनतारन, गुरदासपुर पटियाला, लुधियाना, प्रवासी संगत कनाडा, अमेरिका ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, मलेशिया से यात्रा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : जाली कागजात तैयार करवाकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर को दी गई श्रद्धांजलि