मोदी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाने पहुंचे सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

0
173
Hundreds of Congress workers arrested for putting up posters against Modi government
Hundreds of Congress workers arrested for putting up posters against Modi government

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल जिला सचिवालय के बाहर कांग्रेस के करनाल जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह की अगुवाई भारी मात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे तो मौके पर मौजूद पुलिस ने जिला सचिवालय के गेट को बंद कर दिया, जिसके चलते जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह सहित कई नेताओं ने जिला सचिवालय के गेट पर मोदी हटाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ के पोस्टर लगा दिए। पुलिस ने जिला सचिवालय के गेट पर लगे इन पोस्टरों को हटा दिया और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया गया जहां पुलिस द्वारा 80 कांग्रेस कार्यकर्ताओं खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया, जिसके बाद इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Hundreds of Congress workers arrested for putting up posters against Modi government
Hundreds of Congress workers arrested for putting up posters against Modi government

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में करनाल प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी सिंह, कार्यक्रम आयोजक त्रिलोचन सिंह, कांग्रेस नेता रघबीर संधु, पीसीसी सदस्य राजेश वैध, युवा कांग्रेस प्रधान मनिंद्र शंटी, महिला प्रधान उषा तुली, कृष्ण बसताड़ा, नाहर संधु, एडवोकेट नपिंद्र मान, सतपाल जाणी, अमरजीत धीमान, धर्मपाल कौशिक, रानी कांबोज आदि शामिल है।

दहशत में है मोदी सरकार

करनाल कांग्रेस के जिला प्रभारी लहरी सिंह, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह व रघबीर संधु ने कहा कि मोदी सरकार दहशत में है। लोकतंत्र की हत्या कर अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबानी चाहती है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। मोदी सरकार ने संविधान में कई ऐसे संशोधन कर दिए, जिससे देश जाति और धर्म के आधार बंट जाएगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद करवाने के लिए वीर जवानों ने पोस्टर लगाकर ही देश की जनता को अपने साथ जोड़ा था। अब मोदी राज से देश को आजाद करवाने के लिए कांग्रेस ने यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करके ही देश को बचाया जा सकता है। इस तानाशाही सरकार के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : करनाल की वाल्मीकि बस्ती पर प्रशासन ने चलाया पिला पंजा

यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook