गुरदासपुर: जिला कानूनी सेवा अथारिटी की सचिव ने की बैठक

0
303
गगन बावा, गुरदासपुर:
सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / सीजेएम -सह-सचिव, जिला कानूनी सेवा अथारिटी नवदीप कौर गिल ने माननीय सदस्य सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथारिटी एसएएस के आदेशानुसार जिला गुरदासपुर के सभी थानों के एसएचओज के साथ अरेस्ट, प्री अरेस्ट और रिमांड स्टेज पर वेबिनार आयोजित किया। उन्होंने इस वेबिनार में अरेस्ट, प्री अरेस्ट और रिमांड स्टेज के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी।.ज्ञात रहे कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से स्कूली बच्चों के लिए भी सेमिनार व वेबिनार आयोजित किये जा रहे हैं।