Hunar Haat will be seen in September in Delhi, social distancing will take care of you: दिल्ली मेंसितंबर में दिखेगी हुनर हाट की रौनक, सोशल डिस्टेंसिंग का र खा जाएगा ख्याल

0
278

केंंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी नेशिल्पकारों और दस्तकारों की हौसला अफजाईकी और जानकारी दी कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ‘हुनर हाट’ का आयोजन सिंतबर महीने में किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह कहा कि इस बार हुनर हाट का आयोजन ‘लोकल से ग्लोबल’ थीम पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन में सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा और अधिक दस्तकारों और शिल्पकारोंको इसमें शामिल किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नकवी के अनुसार हुनर हाट में पिछले पांच वर्षों में पांच लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारोंको रोजगार मिला। हुनर हाट में मिलने वाले दुर्लभ स्वदेशी सामन लोगों को खूब लुभाते रहे हैं। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार देने वाला हुनर हाट स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का प्रामाणिक ब्रांडह् बन गया है। गौरतलब है कि इसी साल फरवरी माह में हुनर हाट बाजार में पीएम मोदी ने पहुंचकर शिल्पकारोंका हौसला बढ़ाया था। पीएम मोदी ने इसके बाद अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में भी ‘ हुनर हाट’ बारे में बात की थी और यहां के शिल्पकारों दस्ताकारों और स्वदेशी उत्पादों को सराहा था।