आज कट्टरता का जहर दिन-ब-दिन फैलता जा रहा है। और अब तो इसका प्रसारिकरण और भी आसान है। शातिर तरीके से फेक न्यूज़ और हेट स्पीच सोशल मीडिया के जरिये समाज में फैलाई जा रही हैं। ताज्जुब होता है कि इसमें बहुत से पढ़े-लिखे लोग भी शामिल हैं। अगर आप उनकी वाल पर जाकर देखेगें तो पाएंगे कि वहाँ चीप स्लोगन भरे पड़े हैं जो खास वर्ग को निशाने पर लिए रहते हैं। यह प्रवृत्ति दोनों तरफ़ है। इधर वाले उनको दोषी बता रहे और उधर वाले इनको। सब के सब पूर्व निर्धारित निष्कर्षों के साथ विमर्श में उतरते हैं। वस्तुतः यह विमर्श है ही नहीं, यहाँ तो अपनी बात मनवाने का दुराग्रह रहता है। सब के सब फारवर्डेड मैसेजेज पर बात करते हैं। सब के सब व्हाट्सएप ज्ञानी हैं। सब के सब सेलेक्टिव अप्रोच वाले दिखते हैं। ये लोग दंगों के परिणामों पर चर्चा नहीं करते उल्टे दंगों में शामिल अपने-अपने गुटों के कुकृत्यों का औचित्य तलाशते नज़र आते हैं। हम उस पक्ष को नहीं देखते जो सच है बल्कि हम अपने पक्ष को सच के रूप स्थापित करने के लिये लड़ते घूमते हैं। यहीं वो चीज़े हैं जो सद्भाव पनपने नहीं देतीं। और यहीं वो वजहें हैं जो अविश्वास का वातावरण तैयार करती हैं जिसकी परिणति अन्ततः दंगों में होती है।
दरअसल हमने लोकतंत्र में सारा काम यहाँ तक कि किसी विषय के औचित्य-अनौचित्य के निर्धारण पर सोचने का भी कार्य नेताओं पर छोड़ दिया है। कुछ सामाजिक दायित्व अपने भी हैं हमने इस विचार पर विचार करने की ज़हमत भी उठानी ठीक न समझी। हमने उनको मालिक और खुद को जी हुजूर में बदल लिया है। विवेक गिरवी रख के हमने अनुगामी होने का तमगा हासिल किया है। ऐसे में जो हमारे मालिक कहते हैं, हम वही करते हैं। वह कहते हैं ‘मारो सालों को’ और हम आज्ञा पालन के लिए निकल पड़ते हैं। बस दंगे शुरू हो जाते हैं। 1946 में ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही’ की घोषणा इसी प्रवृत्ति का द्योतक था।
स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी हम वहीं के वहीं हैं। हमने सांप्रदायिक अस्मिता को नागरिक होने से ज़्यादा महत्त्व दिया। धार्मिक जुलूसों को निकलने देना या न निकलने देना या फ़िर हम इधर से ही निकालेंगे आदि-आदि, ये सब शक्ति-प्रदर्शन के व्यवहार हैं जो अपनी प्रभुत्व को स्थापित करने की उद्दाम लालसा से उपजते हैं। ऐसे में समरसता भंग होती है। इस तरह की नकारात्मक प्रवृत्तियों को सख़्ती से निपटा जा चाहिए। पर यह नियम सबके लिए समानरूप से हो तभी बात बनेगी। क्योंकि तुष्टिकरण बहुत घातक चीज है। पहले कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने मुस्लिम तुष्टिकरण किया तो उसकी प्रतिक्रिया में भाजपा ने हिदुओं के पक्ष का जयगान किया। जबकि भला किसी का नहीं हुआ। आवश्यकता राजधर्म के निर्वहन की है, तुष्टिकरण की नहीं। अगर हम अटल जी के राजधर्म के सिद्धांत को मन से स्वीकार कर लें तो निश्चित रूप से दंगों की विभीषिका से बचा जा सकता है। गांधी, नेहरू और अटल जी का चेहरा लगा लेने से चीजें नहीं बदलने वाली, अच्छा होगा यदि उनको गहराई से आत्मसात किया जाए।
असल दिक्कत यह है कि आज हम अपनी कमियों को नहीं देख पा रहे हैं। अगर कोई सही बात कहने की कोशिश भी करता है तो उसे मुस्लिम कट्टरपंथियों अथवा हिंदू कट्टरपंथियों की याद दिलाई जाती हैं। अरे भाई, कभी तो हिन्दू-मुस्लिम से ऊपर उठो! हम तो दोनों तरफ़ के कट्टरपंथी तत्वों पर नकेल कसने को कह रहें हैं। यह क्या बात रही कि अपने कट्टरपंथी तत्वों का बचाव करो और उधर के कट्टरपंथी तत्वों को गोली मारो। अराजक तत्वों को अलग-अलग खेमों में बांट के देखने से बात कभी नहीं बनने वाली। सभी के साथ कड़ाई से पेश आया जाय। जो दंगाई होते हैं, वह न तो हिंदू होते हैं, न मुसलमान होते हैं, वह सिर्फ़ दंगाई होते हैं और उनके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।
और हाँ, एक बात और; दंगाइयों पर तो रासुका लगे ही, साथ में यह उन नेताओं पर भी लगे जो अपने जहरीले बयानों से समाज को नफ़रत की आग में झोंक देते हैं। ये नेतागण तो अनर्गल प्रलाप कर अपनी सुरक्षित कोठियों में घुस जाते हैं और मरता है आम आदमी। जब तक इन पर कड़ी कार्यवाही नहीं होगी, दंगे होते रहेंगे। क्योंकि दंगों के असली सूत्रधार यहीं हैं। फिर चाहे वह शरजील हो, ताहिर हो, माहिर हो, ओवैसी हो या फ़िर कपिल, साक्षी,अनुराग, गिरिराज या प्रवेश वर्मा हों। सभी के साथ गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी को लेकर सख़्त रवैया अपनाया जाना चाहिए। दंगों में किसी का घर जले या दुकान पर यह तय है कि नेताओं की दुकान चल निकलती है।
उस घर के दर्द को महसूस करके देखिए जिसका चिराग़ अभी-अभी बुझा है … …क्या गुजरती है घर के लोगों पर, कभी उनके दुःख का सहभागी बनकर देखिए, फिर पता चलेगा कि दंगों का दर्द क्या होता है …..
अदम गोंडवी का यह शेर और बात ख़त्म-
“शहर के दंगो में जब भी मुफ़लिसों के घर जले
कोठियों की लॉन का मंजर सलोना हो गया।”
– संजीव शुक्ल