Aaj Samaj (आज समाज),Humana People To People India,पानीपत : अंसल 1 स्थित जैन स्थानक में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा संचालित चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड प्रोजेक्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों को इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीत कौर मेयर पानीपत, हरियाणा राज्य बाल आयोग सदस्य मीनू शर्मा, सीईओ जिला परिषद एचसीएस विवेक चौधरी, एमपी करनाल प्रतिनिधि समाज सेवी चांद भाटिया रहे। ब्लाइंड स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनीश जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ मेयर अवनीत कौर द्वारा गीता पाठ से किया गया। चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योतिष कुमार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने संस्था के दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट की जानकारी दी, जिसके अंतर्गत इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
दिव्यांग बच्चों के द्वारा नृत्य और गाने का प्रदर्शन किया गया और एक दिव्यांग बच्चों के द्वारा अपने लाइफ का अनुभव शेयर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा  बच्चों को विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता संबंधित जरूरी उपकरण दिए गए साथ ही  विभिन्न प्रकार के  शिक्षा संबंधित एक्टिविटी किट उपहार स्वरूप दिए गए। 33 जरूरतमंद बच्चों को आज व्हीलचेयर, स्ट्रॉलर, वॉकर, हियरिंग एड कान की मशीन, एमआर स्पेशल किट , सीपी चेयर, कमबोर्ड चेयर प्रदान किया गया।  सीईओ विवेक चौधरी ने संस्था के कार्य की सराहना की एवं इन बच्चों के लिए प्रशासनिक विभाग की तरफ से सभी संभव मदद के प्रयास  का आश्वासन दिया। चाँद भाटिया ने बताया इस कार्यक्रम में आकर बहुत ही अच्छा लगा।