Aaj Samaj (आज समाज),Humana People to People India Organization,पानीपत :संस्था द्वारा एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन मुहिम के साथ-साथ  फैक्ट्रियों में काम कर रहे  मजदूरों के लिए मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के ऊपर कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा वर्तमान में पिछले वर्ष से विभिन्न फैक्ट्रीयों में सर्वे के बाद 15 फैक्ट्री में कार्य किया जा रहा है। प्रोजेक्ट संचालक बस्ता मारडी ने बताया आज संस्था द्वारा बरसत रोड चुंगी के समीप स्थित दो  फैक्ट्रियों में शुद्धपेय जल डिस्पेंसर फिल्टर लगाकर पीने की पानी की व्यवस्था की गई। इस गुणवत्ता सुधार प्रोजेक्ट में फैक्ट्री मालिक द्वारा भी संस्था का सहयोग किया जा रहा है। कार्यरत मजदूरों के बच्चे को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना इसके अलावा इन सभी फैक्ट्रियों में फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई! पीने की पानी की  सुविधा, महिला एवं पुरुष मजदूर के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही।