Aaj Samaj (आज समाज), Human Trafficking, मुंबई: मानव तस्करी के शक में फ्रांस में चार दिन तक रोका गया विमान आज तड़के 303 भारतीयों में से केवल 276 यात्रियों को लेकर ही मुंबई पहुंचा। अन्य 27 यात्री कहां गए, इस बारे में कुछ पता नहीं चला है। विमान ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी दुबाई से निकारागुआ के लिए उड़ान भरी थी।
फ्रांसीसी अधिकारियों की मानें तो जिस विमान ने फ्रांस से मुंबई के लिए उड़ान भरी, उसमें 276 यात्री सवार थे और दो नाबालिगों सहित 25 लोगों ने फ्रांस में शरण के लिए आवेदन किया है और वे अभी फ्रांस में ही हैं। फ्रांस के एक समाचार चैनल ने बताया कि दो अन्य यात्रियों को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और उन्हें सहायता प्राप्त गवाह का दर्जा दिया गया। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जब विमान वैट्री हवाई अड्डे पर उतरा, तब उसमें 303 भारतीय नागरिक सवार थे जिनमें से 11 नाबालिगों के साथ कोई नहीं था।
विमान ए340 दुबई से उड़ान भरकर निकारागुआ जा रहा था। फ्यूल भरवाने के लिए यह फ्रांस के एक छोटे से एयरपोर्ट वैट्री पर रुका था। इसी दौरान फ्रांस पुलिस को खबर मिली कि विमान में सफर कर रहे भारतीय मानव तस्करी का शिकार बनने जा रहे हैं। इसके बाद फ्रांस पुलिस की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और विमान को उड़ान भरने रोक दिया। तब से रोमानिया स्थित लीजेंड एयरलाइंस का विमान पेरिस से लगभग 150 किमी पूर्व में वैट्री एयरपोर्ट पर रुका था।
यह भी पढ़ें:
पंजाब से मेवात ले जाए जा रहे थे गोवंश Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पंजाब…
Haryana Bijli Bill Mafi Yojana: हरियाणा सरकार गरीब और निम्न-आय वाले परिवारों को राहत देने…
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर…
सीईटी परीक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी (आज समाज) चंडीगढ़: सीईटी परीक्षा की प्रतिक्षा…
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटना कोई…
PM Kisan 19th Installment 2025: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो…