मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है : समाजसेवी नीरु विज

0
363
Human service is the biggest religion: Social worker Neeru Vij

आज समाज डिजिटल, पानीपत 

मुख्य अतिथि समाज सेविका नीरू विज व बेला भाटिया द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य सुधा आर्य व मैनेजर राकेश सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।

मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है

रविवार को इनरव्हील क्लब सेंट्रल व आदर्श एक विश्वास सोसाईटी के द्वारा सदानन्द बाल विद्या मंदिर सीसे स्कूल कृष्णपुरा में 29वाँ मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ मुख्यातिथि समाज सेविका नीरू विज (धर्मपत्नी शहरी विधायक प्रमोद विज) व समाज सेविका बेला भाटिया ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर अपने वक्तव्य में मुख्यातिथि समाजसेवी नीरु विज कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मेडिकल कैम्प में गुलशन आंखों के अस्पताल द्वारा लोगों की आंखों की जांच के बाद लगभग 467 लोगों को नज़र के चश्मे दिए गये। मेडिकल कैम्प में डॉ भवानी शंकर साँस व दमा रोग विशेषज्ञ, डॉ रजत टाक हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ दीपा सैनी चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ नवदीप सिंगला बाल व शिशु विशेषज्ञ, डॉ गरिमा साहनी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ श्रेया ने मिलकर कुल 985 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। आदर्श डाइयग्नास्टिक लैब के संचालक प्रदीप द्वारा लोगों के खून की जाँच की गई। आदर्श एक विश्वास के संयोजक नवीन मुंजाल, सचिव गौरव तागरा ने बताया की आदर्श एक विश्वास के द्वारा हर महीने मेडिकल कैम्प व नेत्र जाँच का आयोजन किया जाता है। इनरव्हील क्लब सेंट्रल की प्रधान मेघा भाटिया ने उपस्थित डॉक्टर व स्कूल प्रधानाचार्य सुधा आर्य व मैनेजर राकेश सैनी को को स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा आर्य ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है सबको हमेशा गरीबों व जरूरतमदों की मदद करनी चाहिए। विद्यालय के मैनेजर राकेश सैनी ने आए हुए मुख्य अतिथियों व कैंप में आए सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद किया। मेघा भाटिया व सचिव सिम्मी लीखा ने बताया की आगे भी इस प्रकार के कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा।

इस मौके पर आदर्श सोसाईटी की ओर से महासचिव अशोक कालड़ा, मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, सहमीडिया प्रभारी हिमांशु गांधी, पंडित महेश शास्त्री, अशोक कनौजिया, सुशील बजाज, पवन बेदी, राहुल डूडेज़ा, दिलीप, काजल मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने करनाल को दी सौगात 343 करोड़ की 16 विकासात्मक परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

ये भी पढ़ें : सरकारी प्रोजेक्ट्स में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए मनोहर सरकार का बड़ा कदम

Connect With Us: Twitter Facebook