- हरियाणा पुलिस अकादमी में मानवाधिकार विषय पर मण्डल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
‘मानवाधिकार’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
हरियाणा पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में ‘मानवाधिकार’ विषय पर मंडल-स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस अकादमी के 3 प्रशिक्षकों एवं 10 प्रशिक्षणार्थियों ने विषय के पक्ष व विपक्ष मे अपने-अपने विचार रखे। यह आयोजन अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल में अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार व डीएपी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मंतोषपाल सिंह शामिल रहे। पुलिसकर्मियों में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के सहयोग से इसका आयोजन किया जाता है।
प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम की घोषणा की
निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष अजय कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मानवाधिकार का संरक्षण करना मानवता के विकास के लिए आवश्यक है। सभ्य समाज में मानवाधिकार को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया जाता है। भारत के संविधान में स्वतंत्रता, समानता और गरिमा जैसे मानव अधिकारों को मौलिक अधिकारों के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम की घोषणा की और उन्हें बधाई दी।
शिक्षाविद् मंतोषपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि
शिक्षाविद् मंतोषपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मानव अधिकारों के संरक्षण में पुलिस अग्रणी भूमिका निभा रही है। पुलिसिंग में नित-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण व कत्र्तव्य के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते हुए हम कठिन से कठिन चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
प्रतियोगिता के हिन्दी वर्ग में सहायक उप-निरीक्षक नरेश कुमारी ने प्रथम, परीक्षु उप-निरीक्षक सतपाल सिंह ने द्वितीय तथा सहायक उप-निरीक्षक संजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अग्रेंजी वर्ग में परीक्षु उप-निरीक्षक नेहा सिंगला ने प्रथम, परीक्षु उप-निरीक्षक नवीन ने द्वितीय तथा परीक्षु उप-निरीक्षक रामू स्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन समिति की अध्यक्ष व अकादमी के जिला उप-न्यायवादी अनिता रानी ने निर्णायक मण्डल का स्वागत किया तथा निर्णायक मण्डल सहित अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव, आयोजन के नोडल अधिकारी व अकादमी के डीआइजी डॉ अरूण सिंह, प्रतिभगियों तथा श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े: आई. जी कालेज की छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान