प्रवीण वालिया, करनाल:
  • जीबीपी सोसाइटीज ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
जीबीपी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनस के अंतर्गत बनी ईको होम्स फ्रैंड्स क्लब जीबीपी फॉर रेजिडेंट्स वेलफेयर की एक महत्वपूर्ण बैठक डेराबस्सी में आयोजित की गई। इस बैठक में करनाल से ऑल इंडिया एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल के प्रेसिडेंट और इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के महासचिव चौधरी सुरिंदर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

पेयजल की समस्या पर गहन चर्चा

बैठक में भिन्न भिन्न सोसाइटीज में पेयजल की समस्या पर गहन चर्चा की गई। चर्चा में भाग लेते हुए श्री सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति की पहली जरूरत पानी है और पानी के अभाव से हम सभी लोग जूझ रहे हैं। पानी को सही मात्रा में हासिल करने के लिए हम सभी मिल कर प्रयास करते रहेंगे। स्टेज संचालन डा. मनोज कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर पानी की उपलब्ता के लिए यत्न करने होंगे। एन.एस धालीवाल ने बैठक में सभी लोगों का स्वागत किया। बैठक में मनोज कुमार, इंदरजीत गुप्ता, बीएन दुबे, एलजे सिंह, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, हितेंद्र कुमार, सुरिंदर कुमार, सौरभ शर्मा और श्री नौटियाल मौजूद रहे।