Huma Qureshi Snapped At On Location Shoot In Bandra

0
603
Huma Qureshi Snapped At On Location Shoot In Bandra

Huma Qureshi Snapped At On Location Shoot In Bandra

आज समाज डिजिटल, मुंबई
हुमा कुरैशी एक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री हैं। हुमा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। हुमा ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने अभिनय से आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए थे। इन्होने अब तक 3 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम करवाए है।
हुमा अपने मॉडलिंग अनुबंध के चलते मुंबई गई हुई थी, हुमा एक सैमसंग का कमर्शियल ऐड शूट कर रहीं थी, तभी अनुराग ने उनका अभिनय कौशल देखा, और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया।

हुमा अनुराग की फिल्म गैंग्स आॅफ वासेपुर पार्ट 1-2 दोनों में ही नजर आयीं। दोनों ही फिल्मों में हुमा को आलोचकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हुमा के अब तक के फिल्मीं सफर में हुमा को उनके अभिनय के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स का की अच्छी प्रतिक्रिया ही मिली हैं। हुमा कुरैशी बांद्रा में लोकेशन शूट पर नजर आईं। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Shraddha Kapoor Spotted at Nikhil Dwivedi’s Office for Meeting

Read Also : फिल्म आदिपुरुष को लेकर फैंस को लगा झटका Releasing Date Film Adipurush

Connect With Us : Twitter Facebook