26 आईपीएस और 3 एचपीएस अधिकारी किए इधर-उधर
शिमला, सोलन, किन्नौर, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, बद्दी, सिरमौर के एसपी भी बदले
आज समाज डिजिटल, शिमला:
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रदेश पुलिस में भारी फेरबदल किया है। इसके तहत सरकार ने 26 आईपीएस और 3 एचपीएस अफसरों समेत कुल 29 अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार ने शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, बद्दी, किन्नौर जिला पुलिस के एसपी भी बदले हैं।
जिन आईपीएस अफसरों को तबादले हुए हैं, उनमें आईपीएस अधिकारी एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को कमांडेंट पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना, एसपी शिमला मोहित चावला को एसपी बद्दी, डॉ. वीरेंद्र सिंह तोमर को कमांडेंट पांचवीं आईआरबी बस्सी, रंजना चौहान को एसपी लोकायुक्त शिमला, अंजुम आरा को एसपी राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला भेजा गया है। वहीं, ओमापति जम्वाल को एसपी सिरमौर, रोहित मालपानी को एसपी साइबर क्राइम (सीआईडी) शिमला, सिरमौर के एसपी डॉ. खुशाल चंद शर्मा को एसपी कांगड़ा, दिवाकर शर्मा एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह, गौरव सिंह एसपी ईओडब्ल्यू (सीआईडी) शिमला और मोनिका भुटुंगुरु को एसपी शिमला लगाया गया है। उधर, हमीरपुर के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन को एसपी एसआईयू राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, अभिषेक यादव को कमांडेंट एचपी सशस्त्र पुलिस बल जुन्गा और आईपीएस अधिकारी आकृति को एसपी हमीरपुर लगाया गया है। वहीं, अशोक रतन को एसपी किन्नौर, सृष्टि पांडे को एएसपी कांगड़ा, विवेक कुमार को एएसपी मंडी, चारू शर्मा को डीएसपी राजगढ़ (सिरमौर), इम्मा अफरोज को डीएसपी अंब, मयंक चौधरी को डीएसपी सलूणी, अभिषेक एस. को डीएसपी नूरपुर, अमित यादव को डीएसपी नालागढ़, किन्नौर के एसपी संजू राम राणा को एसपी बिलासपुर, वीरेंद्र शर्मा को एसपी सोलन, पदमचंद को एसपी क्राइम (सीआईडी) शिमला, संदीप कुमार धवल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक टीटीआर शिमला, भीष्म ठाकुर डीएसपी (एलआर) पुलिस मुख्यालय और शेर सिंह को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.