आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज प्रदेश कांग्रेस के नव-नियुक्त अध्यक्ष चौ. उदयभान के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के लिए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह ही दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। उनके स्वागत में कुडली बार्डर से चंडीगढ़ तक सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा का काफिला जैसे ही पानीपत में समालखा के पहले पॉइंट पर पहुंचा वहां मौजूद हज़ारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया।

 

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा-उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत में पानीपत जीटी रोड पर उमड़ी भारी भीड़

 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा को कंधे पर उठा लिया और नाचने लगे कार्यकर्ता

पूरा इलाका कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर अपने नेताओं का स्वागत किया। वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा को फूल-मालाओं से लाद दिया और उत्साही कार्यकर्ताओं ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को कंधे पर उठा लिया और नाचने लगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का जलवा अलग ही दिखाई दिया और नौजवानों में जोरदार उत्साह नज़र आया और उनकी ख़ुशी जूनून में बदल गई।

 

 

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा-उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत में पानीपत जीटी रोड पर उमड़ी भारी भीड़

 

45 डिग्री तापमान युवाओं के जोश को रोक नहीं पाया

हालांकि पानीपत में समालखा, सिवाह बाईपास, इसराना नांगल खेड़ी और पानीपत टोल प्लाजा के 4 पॉइंट पर ही स्वागत का कार्यक्रम पूर्वनिधारित था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह काफिले को रोककर अपने नेताओं के स्वागत में जोरदार नारेबाजी की और फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस प्रकार कुडली बार्डर से चंडीगढ़ तक केवल 20 स्थानों पर रुकने का कार्यक्रम पहले से तय किया गया था, लेकिन उत्साही लोगों ने 50 से अधिक स्थानों पर रोक-रोक कर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा का जबर्दस्त स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने सारा जीटी रोड तिरंगे झंडों, होर्डिंग से पाट दिया था। भीषण गर्मी और 45 डिग्री तापमान भी कार्यकर्ताओं के जोश को रोक नहीं पाया। लोगों में खासकर नौजवानों में गज़ब का उत्साह देखने लायक था।

 

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा-उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत में पानीपत जीटी रोड पर उमड़ी भारी भीड़

 

प्रदेश में कांग्रेस की फिज़ा बदलती नजर आ रही है

इस रोड-शो को देखकर कहा जा सकता है कि प्रदेश में कांग्रेस की फिज़ा बदलती नजर आ रही है। नेशनल हाईवे इससे सटे रास्तों पर भारी भीड़ से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत में लगे कांग्रेस के झंड़े, बैनर पोस्टर, होर्डिंग से सड़कें पूरी तरह पट गई। जीटी रोड पर कांग्रेस में नयी जान आ गई। पूरा नेशनल हाईवे तीन रंगों में बदल गया और तिरंगी छटा देखते ही बनती थी।

 

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा-उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत में पानीपत जीटी रोड पर उमड़ी भारी भीड़

 

काफी समय बाद एक साथ कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में अपने नेता के स्वागत के लिए सड़कों पर उतरे

लोगों में इस बात की ख़ास चर्चा रही कि काफी समय बाद एक साथ कांग्रेस कार्यकर्ता इतनी बड़ी तादाद में अपने नेता के स्वागत के लिए सड़कों पर उतरे हैं। पानीपत में स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक बलबीर बाल्मीकि, करण सिंह कादयान, बुल्लेशाह, सचिन कुंडू, महेंद्र कादयान, शौर्यवीर्य कादयान, संजय अग्रवाल, बिंटू मलिक सरपंच, धर्मेंद्र अहलावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम

ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook