आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़/ भिवानी:
HTET Exam 2021: प्रदेशभर में व्यापक पैमाने पर अभूतपूर्व प्रबन्धों के चलते आज लेवल-3 की परीक्षा निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक 244 परीक्षा केन्द्रों (HTET Exam 2021)पर सुचारू रूप से संचालित हुई है|
Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
इनमें 70,733 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाईव मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव तथा स्पेशल टीमों द्वारा पूर्ण निगरानी की तथा प्रदेश में अनुचित साधन प्रयोग के 08 मामले रोहतक, नारनौल, फतेहाबाद, नॅूह, जीन्द पकड़े, जिनके विरूद्घ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में गठित 178 उड़दस्तों द्वारा अति-प्रभावी निरीक्षण कार्य किया गया है।
Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया
उड़नदस्तों ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण HTET Exam 2021
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री वी.पी. यादव व सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ दी। अध्यक्ष के उडदस्ते द्वारा भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए जैमर, सी.सी.टी.वी. कैमरे व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है।