HSSC Released TGT Result : HSSC ने जारी किया TGT की 7 हजार 471 पदों का रिजल्ट, पिछले साल हुई थी परीक्षा

0
179
HSSC Released TGT Result : HSSC ने जारी किया TGT की 7 हजार 471 पदों का रिजल्ट, पिछले साल हुई थी परीक्षा
HSSC Released TGT Result : HSSC ने जारी किया TGT की 7 हजार 471 पदों का रिजल्ट, पिछले साल हुई थी परीक्षा

HSSC Released TGT Result, चंडीगढ़: कल की शाम हरियाणा में 7471 परिवारों क़े लिए खुशियाँ लेकर आई. जी हाँ लम्बे इंतजार क़े बाद आखिरकार TGT भर्ती का रिजल्ट घोषित हो गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक साल बाद टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) के 7471 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. मेरिट सूची में आए इन सभी को बिना इंटरव्यू शिक्षा विभाग में सीधे नियुक्ति मिलेगी.

यह परीक्षा पिछले साल 29-30 अप्रैल और 13-14 मई को आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी काफी दिनों से परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे, मगर कानूनी अड़चनों क़े कारण परिणाम जारी नहीं हो पाया था. फिलहाल यह रिजल्ट घोषित हो चुका है.

17 श्रेणियों की कटआफ लिस्ट जारी

हरियाणा सरकार के मुताबिक, चयनित होने वालों को मूल दस्तावेजों की जांच के बाद नियुक्ति-पत्र सौंप दिए जाएंगे. आयोग ने यह परिणाम पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के दिए गए आदेश क़े अनुसार आर्थिक- सामाजिक अंकों के बिना जारी किया है. आयोग ने 17 श्रेणियों की कटआफ लिस्ट जारी की है. HSSC के पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने टीजीटी पदों के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देर आये -दुरुस्त आयद वाली कहावत चरितार्थ हुई है.

फिलहाल रोका गया 409 उम्मीदवारों का परिणाम

गौरतलब है कि टीजीटी पदों के लिए परीक्षा भोपाल सिंह खदरी के कार्यकाल में हुई थी, मगर हाईकोर्ट में केस लंबित हो जाने के कारण इनकी चयन सूची जारी नहीं हो पाई. टीजीटी के 7471 पदों के लिए शनिवार को लगभग 5800 उम्मीदवारों की चयन सूची जारी हुई है जबकि 409 उम्मीदवारों का परिणाम फिलहाल रोक लिया गया है. इन 409 उम्मीदवारों के केस अदालत में है. इस प्रकार 7471 पदों से बाकी 1200 से ज्यादा पद रिक्त रह गए हैं क्योंकि इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार चयन मानदंड तक नहीं पहुंचे है.

टीजीटी पंजाबी के 104 पदों की चयन सूची भी फिलहाल जारी नहीं की गई है. इसमें अभी कुछ समय लग सकता है. प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर, 2024 तक चयनित उम्मीदवारों को बिना जांच के जॉइनिंग के निर्देश जारी किये हुए है. जॉइनिंग के बाद जाँच करवाने के निर्देश जारी दिए गए है.

मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई

TGT क़े रिजल्ट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भर्ती रोको गैंग की तर्ज से खड़ी की गई अनगिनत बाधाओं के बावजूद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी के 7,471 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इन युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी. उन्होंने नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आयोग ने भी योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं के सपनों को सच कर दिखाया है.