Haryana News Chandigarh: एचएसएससी ने ग्रुप सी के 21755 पदों पर दोबारा निकाली भर्ती

0
81
एचएसएससी ने ग्रुप सी के 21755 पदों पर दोबारा निकाली भर्ती
एचएसएससी ने ग्रुप सी के 21755 पदों पर दोबारा निकाली भर्ती

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हाईकोर्ट के आदेश पर तृतीय श्रेणी के पदों के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का संशोधित परिणाम जारी करने के बाद अब ग्रुप सी के कुल 21,755 पदों पर दोबारा से भर्ती निकाली है। इनमें चार ग्रुपों के कुल 15,755 पद हैं। ग्रुप-1 के 981, ग्रुप-2 के 517, ग्रुप-56 के 7185 और ग्रुप-57 के 7072 पद शामिल हैं, जबकि पुलिस कांस्टेबल के छह हजार पद अलग से हैं। इनमें पुरुष कांस्टेबल के पांच हजार और महिला कांस्टेबल के एक हजार पद शामिल हैं। इस संबंध में आयोग ने दो अलग-अलग नोटिस जारी किए हैं। शनिवार से इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आठ जुलाई की रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। सीईटी पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब नए सिरे से इन पदों को बिना सामाजिक-आर्थिक अंकों के बिना मेरिट के आधार पर भरा जाएगा। तृतीय श्रेणी पदों के लिए फिर से निकाली गई भर्ती में इसी तरह पुलिस कांस्टेबल के छह हजार पदों में आवेदकों को किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। तृतीय श्रेणी पदों के लिए पिछले साल सात मार्च को निकली भर्ती में आवेदन करने वाले सभी युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए पिछले साल 400 श्रेणियों से अधिक पदों के 63 ग्रुप बनाते हुए आवेदन मांगे थे। इनमें से 24 ग्रुप की परीक्षाओं का परिणाम पहले ही जारी हो चुका है और ग्रुप सी व डी के कुल 23 हजार कर्मचारी नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं। ग्रुप सी के करीब 21 हजार से अधिक पद खाली हैं, जिनमें ग्रुप एक, दो, 56 और 57 को लेकर विवाद चल रहा था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहना है कि फिर से विज्ञापित करने के बाद हमारी कोशिश भर्ती प्रक्रिया को तेजी से सिरे चढ़ाने की होगी।