करनाल, 1मार्च, इशिका ठाकुर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन होने के उपरांत कमेटी ने प्रदेश में गुरुद्वारों की सेवा संभालनी शुरू कर दी है। हालांकि गुरुद्वारों की सेवा संभालने को लेकर शुरुआत में कई दिक्कतें भी आई लेकिन धीरे-धीरे अब मामला सुलगता जा रहा है। कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने बुधवार को कमेटी के कई सदस्यों के साथ श्री शीशगंज साहिब गुरुद्वारा तरावड़ी व गुरुद्वारा मंजी साहिब करनाल में माथा टेका और गुरु घर की सेवा संभाली, इसके बाद गुरु घर में चल रहे कामकाज को लेकर सेवादारों से जानकारी हासिल की।

HSGPC took over the service of Gurudwara of Karnal and Tarawadi

गुरुघरों की सेवा प्रबंधक कमेटी का मुख्य उद्देश्य है : बाबा कर्मजीत सिंह

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबा कर्मजीत सिंह ने कहा कि गुरुघरों की सेवा करना व समाज के लोगों का उत्थान करना ही प्रबंधक कमेटी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी जो गुरुद्वारों की संभाल करना बाकी है उन गुरुद्वारों में भी जल्द ही सेवा संभाल ली जाएगी। जिसको लेकर हरियाणा की सिख संगतों में खुशी की लहर है। जगदीश सिंह झिंडा को मनाए जाने के सवाल पर बाबा कर्मजीत सिंह ने कहा कि वह कौन सा सिख समाज से बाहर है, झिंडा साहब भी सिख समाज के साथ है उनको मना लिया जाएगा।

इस मौके पर दिदार सिंह नलवी, कंवलजीत सिंह अजराणा, गुरविन्द्र सिंह धमीजा, एक्जीक्यूटिव मैंबर स. जसवंत सिंह, मोहन जीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह असंध, रमणीक मान गगनदीप सिंह, भुपेन्द्र सिंह सौंकड़ा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में नगराधीश ने ली विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook