सिखों के पुराने और गंभीर मामलों के समाधान को लेकर 15 जनवरी को होगी निसिंग में HSGPC की बैठक

0
297
HSGPC meeting will be held in Nising on January 15
HSGPC meeting will be held in Nising on January 15

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के डेरा कार सेवा में HSGPC उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि सिखो के कई पुराने और गंभीर मामलों को लेकर 15 जनवरी को निसिंग में होगी मीटिंग, इसमें पहुंचेंगे मनजिंदर सिंग सिरसा !

इस बैठक में प्रदेश भर के कई बड़े सिख नेता भी भाग लेंगे

हरियाणा में लगभग 18 महीने पहले बनी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों के कई पुराने और गंभीर मामलों के समाधान के लिए तीव्र गति से कार्य करते हुए आने वाली 15 जनवरी को कस्बा निसिंग में एक बैठक की घोषणा की है।
इस पर जानकारी देते हुए HSGPC उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने बताया कि निसिंग में होने वाली हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में शिरकत करने के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा जो कि पहले दिल्ली कमेटी के कई बार प्रधान रह चुके हैं उन्हें भी निमंत्रण दिया गया है और उनसे यह भी अनुरोध किया गया है कि सिखों के जो पुरानी समस्याएं हैं और सिख बंदी छोड जैसे मामले जल्द से जल्द हल करवाए जाएं। सरदार भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रदेश भर के कई बड़े सिख नेता भी भाग लेंगे। इस बैठक को लेकर आज गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में बैठक का आयोजन किया गया।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 18 महीने से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनी है और अब इसके चुनाव होने हैं जिसको लेकर उन्होंने सिख नौजवान युवकों से अपील करते हुए कहा कि सभी सिख नौजवानों को अपनी वोट जल्द से जल्द वनवानी चाहिए ताकि वह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में अपना मतदान कर सकें। सरदार भूपेंद्र सिंह ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अकेले जिला करनाल में ही चार हल्के बनेंगे। इसमें सभी नौजवान केस धारी व अमृतधारी नौजवान युवकों से चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित करेंगे ताकि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को और मजबूत बनाया जा सके। सरदार भूपेंद्र सिंह ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के लिए सरकार का भी आभार व्यक्त किया।

जगदीश झींडा के सवाल पर भूपिंदर सिंह

ने कहा कि सिख गुरुद्वारों में सेवा कोई भी कर सकता है चाहे वह बाबा सूखा सिंह का डेरा,निर्मल कुटिया कोई भी इसमें बर्तन धोये जाये कोई भी सेवा कर सकता है। गल्ले की सेवा पर उन्होंने कहा कि ये एक प्रकार की जिमेदारी है जो किसी जिमेदार व्यक्ति को ही दी जयेगी। इसके लिए जल्द एक बड़ी मीटिंग बुलाई जाएगी जिसके बाद सभी सेवाएं सेवादारों को सौंप दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें: श्री रामकथा के आयोजन से पहले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Connect With Us: Twitter Facebook