आज समाज, नई दिल्ली: Hrithik Roshan Injured: वॉर-2 के सेट पर रिहर्सल के दौरान बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन चोट को लग गई है। इसके चलते फिल्म की रिलीज पर असर पड़ सकता है क्योंकि ऋतिक के चोटिल होने की वजह से फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग टल गई है। इस हिस्से को अब मई में शूट किया जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी फिल्म यूनिट की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।
कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में
‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं। ये फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और सिद्धार्थ आनंद की ‘वॉर’ का सीक्वल है।
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी तेजी से चल रहा है। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ‘वॉर 2’ अपने तय शेड्यूल के मुताबिक 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।