कृष के 15 साल पूरे होने पर ऋतिक ने किया कृष 4 का ऐलान

0
527
krrish 4
krrish 4

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने कृष फिल्म की 15वीं वर्षगांठ पर इस लोकप्रिय सीरीज की चौथी फिल्म लाने का वादा किया। साल 2003 में प्रदर्शित हुई पहली फिल्म कोई… मिल गया का निर्देशन अभिनेता के पिता राकेश रोशन ने किया था। इसके बाद साल 2006 में कृष और 2013 में कृष 3 पर्दे पर आई। ऋतिक ने ट्विटर पर 13 सेकेंड का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, यह बीत गया है। देखते हैं भविष्य क्या सौगात लाता है। कृष में पिछली फिल्म कोई… मिल गया के नायक रोहित के बेटे कृष्णा की कहानी दिखाई गई है, जिसके अंदर अपने पिता की तरह अद्भुत शक्तियां होती हैं। इन तीन फिल्मों में वह रोहित, कृष्णा और कृष की भूमिका निभा चुके हैं। इनमें प्रियंका चोपड़ा जोनास, नसीरुद्दीन शाह और रेखा भी अभिनय कर चुकी हैं। साल 2018 में राकेश रोशन ने कहा था कि 2020 में क्रिसमस पर इस सीरीज की चौथी फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।