राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के रितिक व हरनाम रहे प्रथम

0
289
राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के रितिक व हरनाम रहे प्रथम
राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के रितिक व हरनाम रहे प्रथम
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के एम.कॉम के रितिक गोयल व बीए तृतीय वर्ष के हरनाम ने अंबाला के एसए जैन पीजी कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी व पंजाबी कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दोनों छात्रों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

माता-पिता और प्राध्यापकों का नाम रोशन किया

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून को अंबाला के एसए जैन पीजी कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी व पंजाबी कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र रितिक गोयल ने हिंदी कविता पाठ में प्रथम व बीए तृतीय वर्ष के हरनाम ने पंजाबी कविता पाठ में प्रथम स्थान हासिल कर अपने कॉलेज व जिले के साथ-साथ अपने माता-पिता और प्राध्यापकों का भी नाम रोशन किया।

 

 

राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के रितिक व हरनाम रहे प्रथम
राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के रितिक व हरनाम रहे प्रथम

प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से उन्हें कुछ नया सीखने को मिलता है और मंच पर आने से उनमें आत्मविश्वास बढता है। इस अवसर पर कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर, डॉ. कंचन प्रभाती व प्राध्यापक गोपाल मलिक समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।