HRD secretary meets students and university administration separately: एचआरडी सचिव की जेएनयू छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रशासन से अलग-अलग मुलाकात

0
451

नई दिल्ली। हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी और वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार को हटाने की जिद पर अड़े जेएनयू के छात्र से मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने मुलाकात की। जेएनयू प्रशासन ने बताया कि 13 जनवरी से यूनिवर्सिटी में कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है। संसाधन मंत्रालय के सचिव अमित खरे से शुक्रवार को पहले जेएनयू वीसी समेत यूनिवर्सिटी प्रशासन की 5 सदस्यीय टीम ने मुलाकात की। इसके बाद खरे ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष की अगुआई में आए जेएनयू छात्रों के साथ बैठक कर उनका पक्ष जाना। एचआरडी सेक्रटरी से मुलाकात के बाद जेएनयू वीसी एम. जगदीश कुमार ने बताया कि छात्रावास शुल्क से संबंधित एचआरडी मंत्रालय की तरफ से लिए गए पूर्व के सभी फैसलों को पूरी तरह से लागू किया गया है।बैठक रिसर में जारी स्थिति पर चर्चा करने और छात्रों एवं प्रशासन के बीच मौजूदा गतिरोध को सुलझाने के लिए बुलाई गई थी। जेएनयू के रजिस्ट्रार और तीन रेक्टर भी इस टीम का हिस्सा थे।