आज समाज डिजिटल, रोहतक :
HR Deputy CM Dushyant Chautala: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि न्यायालय का निर्णय आने के उपरांत पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला आज जिला के गांव मोखरा में जेजेपी के प्रदेश महासचिव हरज्ञान ठेकेदार के बड़े भाई महावीर खटकड़ के निधन पर शोक व्यक्त करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
Also Read : 3 Vehicles Collided on NH 9 Due to Fog: एनएच-9 पर कोहरे के कारण टकराए 3 वाहन
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को लेकर कानून में बदलाव किए गए हैं और सरकार चाहती है कि इन बदलाव के साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाए। उन्होंने कहा कि हमें हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार है और कोर्ट का फैसला जनवरी माह में आने की संभावना है।
Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि फैसला सरकार के पक्ष में आएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हाईकोर्ट में अभी महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसी-ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने का मसला लंबित है। सरकार की मंशा है कि नए संशोधनों का लाभ प्रदेश की जनता को मिले, इसलिए हम हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।
Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
किसान मोर्चा द्वारा पंजाब में चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग संघर्ष के नाम पर राजनीति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब पंजाब की जनता इन लोगों को जवाब देगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विफल व घोटालों की सरकार बताए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हुड्डा के पास कोई इस बारे में तथ्य है तो वह सामने लाएं।
Read Also : Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2 साल में जो भी गलतियां सामने आई है उनमें चाहे एचसीएस अधिकारी अथवा आईपीएस अधिकारी शामिल हो, सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर
ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और निष्कासन तक के कदम सरकार ने उठाया हरियाणा आबकारी संशोधन विधेयक 2021 के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 5 सालों में लगभग 16-17 हजार ऐसे ही युवा गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकी उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच की है। नए कानून के तहत 21 साल तक के युवा को शराब पीने व खरीदने का अधिकार रहेगा।
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जजपा नेता हरज्ञान ठेकेदार के घर पर जाकर उनके बड़े भाई दिवंगत महावीर खटकड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर जिला प्रधान बलवान सिंह सुहाग, रामदीया राठी, महिला जिलाध्यक्ष मीना मकड़ोली, हल्का प्रधान सुरेंद्र बल्हारा, राजेश सैनी, मनोज बालंद,
संजय बल्हारा, कृष्ण घणघस, रमेश मोखरा, रविंद्र बखेता, धीरेंद्र खटकड़, राजकुमार सेठी, सीना पहलवान, अजय मलिक, जिला प्रवक्ता राजेश राठी, अजय इंदौरा, रविंद्र निडाना, पंडित रमेश, धर्म, राजा सिसर, राजेश खटकड़, जगदीश, ओम प्रकाश शास्त्री, डॉ जयप्रकाश इत्यादि साथ में मौजूद रहे।
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…