Aaj Samaj (आज समाज),HPCL And IOCL Conducted Mock Drill, पानीपत : भारत सरकार की महारत्ना कंपनी आई.ओ.सी.एल. और एच.पी.सी.एल. ने शनिवार को पाइपलाइन से चोरी की घटनाओं को रोकने और किसी अन्य अनहोनी की घटना से निपटने और अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ऑफ साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह ड्रिल आईओसीएल की सलाया मथुरा पाइपलाइन पर दर्शाया गया, जो तहसील-सांपला जिला रोहतक से गुजर रही है। ऑफ साइट मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन योजना के प्रति आसपास के ग्रामीणों को जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल में पाइपलाइन से चोरी होना दिखाया गया एवं आग लगना दिखाया गया। उसके बाद आई.ओ.सी.एल. एवं एच.पी.सी.एल द्वारा पाइप लाइन की मैंटेनेंस एवं बाकी की गतिविधियों को ग्रामीणों के सामने करके दिखाया गया। ड्रिल में कंपनी द्वारा आपदा से निपटने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए फ़ायर प्लस फोम का इस्तेमाल किया गया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए महाप्रबंधक एन.आर.पी.एल.आलोक राय ने बताया कि अगर अज्ञात कारणों के चलते पाइप लाइन लीक हो जाए तो ऐसी परिस्थितियों मे तुरंत कंपनी के टोल फ्री नंबर व पुलिस को सूचना देनी चाहिए। पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर उपस्थित रही। दमकल विभाग की गाड़ियों सहित एम्बुलेन्स भी तैनात रही। इस अवसर पर एच.पी.सी.एल. की ओर से अमित कुमार मुख्य प्रबन्धक उपस्थित रहे।
ह भी पढ़ें : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत