HP Slum Developers Property Rights: झुग्गियों में रहने वालों को सम्मान से रहने का अधिकार देगा कानून : भारद्वाज

0
533
आज समाज डिजिटल, शिमला: 
HP Slum Developers Property Rights: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश स्लम डिवेलर्स प्रॉपर्टी राइट्स बिल 2022 को विधानसभा ने पारित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिल का मुख्य लक्ष्य झुग्गी में रहने वाले लोगों को संपत्ति का अधिकार देना है।

स्लम क्षेत्रों में रहने वाले पात्र व्यक्तियों को मिलेगा 75 वर्ग मीटर ज़मीन का अधिकार HP Slum Developers Property Rights

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस कानून के बनने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले पात्र व्यक्तियों को 75 वर्ग मीटर तक ज़मीन का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग को लाभ और सम्मान से रहने का अधिकार देने का यह सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस एक्ट का लाभ न केवल शिमला, बल्कि अन्य शहरी क्षेत्रों में भी होगा।  शिमला की बात करते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि झुग्गियों में बहुत ही महत्वपूर्ण काम करने वाले लोग रहते हैं। शिमला शहर की  सफाई व्यवस्था का ज़िम्मा इन लोगों पर है, लेकिन दुर्भाग्य से इन लोगों पर बेदखली की  तलवार लटकती रहती है।

अधिकतर लोग 2 बिस्वा भूमि या इस से कम जगह पर रह रहे HP Slum Developers Property Rights

उन्होंने कहा कि बेदखली के इस भय से बचने के लिए सरकार ने यह प्रावधान किया है। भारद्वाज ने कहा कि अधिकतर लोग 2 बिस्वा भूमि या इस से कम जगह पर रह रहे हैं और सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी एक समान 2 बिस्वा ज़मीन का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमज़ोर पात्र व्यक्तियों को संपत्ति का अधिकार निशुल्क दिया जाएगा, जबकि अन्य लोगों के लिए फीस निर्धारित की जाएगी जो कि बहुत थोड़ी होगी।
उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को अन्य कानूनों की पेचीदीगियों से बचने के लिए भी इस बिल में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका विकास निधि का भी प्रावधान इस एक्ट में है। इस निधि में फीस के रूप में एकत्रित हुए पैसों के अलावा सरकार द्वारा योगदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीएसआर से तहत भी पैसा इस निधि में जोड़ा जाएगा।

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us : Twitter Facebook