राजभवन की प्रतिष्ठा के लिए मिलकर करें कार्य : राज्यपाल

0
215
HP Governor Shiv Pratap Shukla

आज समाज डिजिटल, शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि राजभवन एक सम्मानित स्थान है, जिसकी गरिमा का ध्यान रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ-साथ यहां कार्यरत हर व्यक्ति द्वारा राजभवन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कार्य करना चाहिए। (HP Governor Shiv Pratap Shukla)

राज्यपाल सोमवार को राजभवन कर्मियों के साथ ‘परिचय सत्र’ के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राजभवन कर्मियों से उनके काम-काज की जानकारी भी ली। 

उन्होंने सभी कर्मचारियों से कर्तव्य परायणता से कार्य करने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति समर्पूण नहीं हो सकता लेकिन अपनी कमियों को दूर करने का स्वयं प्रयास करें। उन्होंने आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व, राज्यपाल के सचिव श्री राजेश शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा पहली बार राजभवन कर्मियों से सीधे बातचीत के लिए आभार व्यक्त किया। 

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना से प्रदेश के लगभग 6000 अनाथ बच्चे लाभान्वित होंगे : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें – बड़ा शिवालय मंदिर में लगी भक्तों की कतार, सैंकड़ों भक्तों ने लिया भोले नाथ का आशीर्वाद और प्रसाद

यह भी पढ़ें – Himachal Mandi News : अब मंडी शहर की निगरानी करेगा व्योमनेत्र 

यह भी पढ़ें – प्रदेश सरकार राज्य की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook