स्मार्टफोन चोरी यो गुम हो जाने पर सबसे पहले करें ये 5 काम

0
254
How To Secure Mobile

आज समाज डिजिटल, How To Secure Mobile : आज जैसे जैसे मोबाइल फोन की जरूरत बढ़ती जा रही है, वैसे ही हमें अपने फोन के चोरी होने की चिंता भी होती रहती है क्योंकि फोन में जरुरी दस्तावेज और पर्सनल जानकारी रहती है। अक्सर हम कभी कैब में, ट्रेन में या फिर कभी ऐसी जगह फोन छोड़ देते हैं। जहां चोरी होने की ज्यादा संभावना होती है।

स्मार्टफोन के बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी लगती है। हर जगह ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल को बढ़ावा मिलने के बाद तो स्मार्टफोन की महत्ता और भी बढ़ गई है। आज हर काम आप चुटकियों में अपने स्मार्ट मोबाइल से कर सकते हैं। लेकिन इन सबके बीच एक डर भी बना रहता है कि कहीं हमारा मोबाइल चोरी या गुम न हो जाएं। क्योंकि फोन गुम हो जाए तो कुछ समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। (How To Secure Mobile)

अगर आपका फोन गुम या चोरी हो गया है तो सबसे पहले ये 5 काम करने चाहिए ताकि आपको आगे कोई खतरा या नुकसान न हो पाएं-

  • फोन से ज्यादा कीमती होता है डेटा। जो आपके चोरी हुए फोन में स्टोर होता है। गलत हाथों में पड़ने से पहले आप डेटा को रिमूव कर सकेत हैं। आईफोन यूजर्स iCloud।com पर जाकर फाइंड डिवाइस फीचर से डिवाइस के डेटा को रिमूव कर सकते हैं। एंड्रॉइड फोन गूगल से अकाउंट जुड़ा होता है। (mobile wallet)
  • मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर सबसे पहले आप मोबाइल बैंकिंग सर्विस को बंद करवा दें। इसके लिए आप जिस भी बैंक की सर्विस इस्तेमाल करते हैं उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और कुछ जानकारी देकर तुरंत मोबाइल बैंकिंग को बंद करवा दें। हो सके तो बैंक की ब्रांच में जाकर ये काम हाथो-हाथ करवा लें। (payment app)
  • हमारा सिम कार्ड आज हमारे बैंक अकाउंट से डायरेक्ट लिंक होता है. न सिर्फ बैंक अकाउंट बल्कि सभी जरूरी कागजात और सेवाओं से हमारा मोबाइल नंबर लिंक रहता है. ऐसे में कुछ अप्रिय न हो इसलिए तुरंत सिम कार्ड को भी ब्लॉक करवा दें. सिम कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए या तो आप टेलीकॉम ऑपरेटर को संपर्क करें या फिर आउटलेट पर जाएं। (Safe your Bank details)
  • हर स्मार्टफोन में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऑन ही रहते हैं। ऐसे में फोन चोरी होने पर इन प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग हो सकता है। इसलिए अपने सभी सोशल मीडिया पासवर्ड बदलें और सुनिश्चित करें कि आप उस खतरे से सुरक्षित रहने के लिए सभी डिवाइस से लॉगआउट कर लें।
  • चोरी या गुम हुए फोन को ट्रैक भी किया जा सकता है। आईफोन फाइंड माय आईफोन फीचर के साथ आता है। लेकिन आपका डिवाइस सिर्फ तभी दिखेगा जब ऑनलाइन होगा।  

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : आज ही खरीद लें टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे दाम

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook