How To Port In BSNL: बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करवाएं नंबर, जानें प्रोसेस

0
264
How To Port In BSNL: बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करवाएं नंबर, जानें प्रोसेस
How To Port In BSNL: बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करवाएं नंबर, जानें प्रोसेस

How To Port In BSNL: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों ही प्राइवेट कंपनियां अपनी जगह एक से एक बढ़कर रिचार्ज प्लांस को लॉन्च करती रहती हैं। लेकिन जबसे इन तीनों प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम को बढ़ाया हैं तब से सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL काफी एक्टिव हो गई है।

BSNL ही एक ऐसी सरकारी टेलीकॉम कंपनी हैं, जो लगातार अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और किफायती वाले रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। वहीं जेब पर ज्यादा बोझ पड़ने के बाद अब यूजर्स Jio, Airtel और Vi से BSNL में पोर्ट करा रहे हैं। अगर आप भी BSNL में स्विच करने का मूड बना रहे हैं तो आइए, आपको इसका पूरा प्रोसेसर बताते हैं।

BSNL जीत रहा सबका दिल

भले ही नेटवर्किंग के मामले में बीएसएनएल थोड़ा कमजोर हो। लेकिन कंपनी अपने सस्ते प्लान्स से तीनों प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रही है। BSNL जिस कीमत पर रिचार्ज प्लान को ऑफर कर रहा है उसके आस पास कोई दूसरी कंपनी है ही नहीं। अगर आप अन्य यूजर्स हैं और अपने सिम को BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं तो नीचे जानिए इसका पूरा स्टेप।

Jio-Airtel से कैसे करें BSNL में पोर्ट

  • सबसे पहले पहले आपको 1900 पर एक SMS भेजकर पोर्ट करने की रिक्वेस्ट डालनी है।
  • इस रिक्वेस्ट के लिए आपको मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर स्पेस देकर अपना फोन नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद आपको एक खास यूनिक पोर्टिंग कोड भेजा जाएगा जो 15 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा।
  • इसके लिए आपको BSNL के सर्विस सेंटर जाना होगा। वहां आपसे आधार कार्ड और दूसरे जरूरी जानकारी मांगी जाएगी।
  • इसके बाद आपको BSNL की नई सिम दे दी जाएगी। इसके लिए आपको कुछ रुपए की देने पड़ सकते हैं।
  • फिर आपको एक नंबर मिलेगा जिसकी जरिए आप अपने BSNL नंबर को एक्टिव कर पाएंगे।
  • ध्यान रहे कि अगर आप जम्मू कश्मीर में रहते हैं तो आपको बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए 1900 पर कॉल करने होगी।
  • वहीं नए नियम के मुताबिक, आपको किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर में शिफ्ट करने के लिए 7 दिन तक का टाइम मिल सकता है।

आपको बता दें कि BSNL के पास 28 दिनो के प्लान से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले ढेरों प्लान्स मौजूद हैं। इन सभी प्लान्स को लेने के लिए BSNL प्राइवेट कंपनियों की तुलना में बहुत कम पैसे को चार्ज करती है। यही वजह है कि रिचार्ज प्लान्स के प्राइस हाइक होने के बाद लोग BSNL की ओर ज्यादा रुख कर रहे है।