आज समाज डिजिटल, अंबाला :

How to Make Carrot Halwa Tasty : गाजर एक ऐसी सब्जी है जो हमारे शरीर के लिये बहुत फायदेमंद है। सर्दियां शुरू हो गई हैं और इसी के साथ गर्मागर्म चीजें खाने का मौसम भी आ गया है।(How to Make Carrot Halwa Tasty) कड़कड़ाती ठंड में गर्म-गर्म चीजें खाने का अपना ही मजा है। ऐसे में गाजर के हलवे की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

आज हम अपने इस लेख में आपको गाजर का हलवा बनाने की आसान विधि बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर में ही गाजर का टेस्टी हलवा बना सकते हैं। आइये जानते है टेस्टी गाजर के हलवे की आसान रेसिपी।How to Make Carrot Halwa Tasty

आवश्यक सामग्री How to Make Carrot Halwa Tasty

  • 500 ग्राम गाजर
  • 1/2 कप घी या मक्खन
  • 3 कप दूध
  • 3/4 कप चीनी
  • 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • कद्दूकस किये हुए 10 बादाम

गाजर का हलवा बनाने के लिए कुछ टिप्स- How to Make Carrot Halwa Tasty

  • – अगर आप जल्दी से गाजर का हलवा बनाना चाहते है तो कद्दूकस की हुई गाजर को कुकर में डालकर सीटी लगवा सकते हैं।
  • – गाजर के हलवे को टेस्टी बनाना है तो उसे हमेशा धीमी गैस पर पकाये।
  • – गाजर के हलवे के लिए अच्छी और रस वाली गाजर ही खरीदे।

READ ALSO : मक्के की रेसिपी बनाये, सेहत और स्वाद में गजब Make Maize Recipe Amazing In Health And Taste

गाजर का हलवा बनाने की विधि-How to Make Carrot Halwa Tasty

  • गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धोकर अच्छे से कद्दूकस कर लें।
  • इसके बाद एक कड़ाही लेकर उसमें घी गर्म करें।
  • घी गर्म हो जाने के बाद इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालें और नरम होने तक भूनें।
  • गाजर के नरम हो जाने के बाद इसमें दूध डालकर मिलाये।
  • अब इसे धीमी गैस पर उबलने दें। जब दूध पूरी तरह से सूख जाए, तो इसमें चीनी, इलायची पाउडर और बादाम डालें।
  • सब डालकर हलवे को मिलाये और जब तक चीनी अच्छी तरह से घुल न जाए तब तक हलवे को हिलाते रहें।
  • चीनी के घुलने के बाद जब हलवे से नमी पूरी तरह से सूख जाए तो गैस बंद कर दें।
  • अब आपका गाजर का हलवा तैयार है। गाजर के हलवे को गर्मा-गर्म सर्व करके इसका लुफ्त उठाये।

Read Also : नमक हो गया है ज्यादा तो कैसे ठीक करे ये 5 आसान हैक्स

Also Read : प्रेगनेंसी में गुड़ का सेवन करना चाहिए या नहीं Jaggery Consumption In Pregnancy

Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes

Connect With Us : Twitter Facebook