How to look stylish : सस्ती साड़ी में भी कैसे दिखें स्टाइलिश

0
131
How to look stylish

How to look stylish : साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए कलेक्शन की साड़ियां भी खरीदते हैं। वहीं त्यौहारों से लेकर शादियों का सिलसिला शुरू हो चुका है और इस सीजन अगर आप अपने लुक को रॉयल और क्लासी बनाना चाहती हैं तो इन साड़ियों को बजट फ्रेंडली दामों पर रीक्रिएट भी कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें इन खूबसूरत सब्यासाची साड़ी कलेक्शन को रीक्रिएट और जानेंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

नेट साड़ी कलेक्शन

नेट में आपको कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इसमें आपको लखनवी डिजाइन व फ्लोरल डिजाइन में कई पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। उसमें आप ब्लैक और ऑफ व्हाइट जैसे कलर्स को शामिल कर सकती हैं। इस तरह की नेट की साड़ी आप फैब्रिक खरीदकर अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड लेंथ और मीटर के हिसाब से खरीद सकती हैं।

बॉर्डर वर्क साड़ी कलेक्शन

मिनिमल और प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से केवल बॉर्डर वर्क वाली साड़ियों को पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ियों में आपको शिफॉन फैब्रिक में कई डिजाइन व बॉर्डर वर्क आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इस तरह की साड़ियों के साथ आप हैवी वर्क वाले ही ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी कलेक्शन

एवरग्रीन फैशन की बात करें तो सिल्क साड़ी का चलन हमेशा ट्रेंड में रहता है। इसमें सबसे ज्यादा बनारसी और कांजीवरम डिजाइन की साड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह की मिलती-जुलती सिल्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर की अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह के लुक के साथटेम्पल ज्वेलरीको भी स्टाइल कर सकती हैं