How to Increase Internet Speed इन तरीकों को अपनाकर बढ़ा सकते है आप अपने इंटरनेट की स्पीड
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
How to Increase Internet Speed : आज हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। बहुत से काम है जिन्हे आप बिना इंटरनेट आज नहीं कर सकते । और आज कल तो सब कुछ डिजिटल हो गया है। चाहे वह शॉपिंग हो या कोई मेडिसिन लेनी हो। और धीमी गति का इंटरनेट तो कोई भी पसंद नहीं करता। अगर आपको कोई मूवी देखनी हो या कोई कॉलेज या स्कूल की मीटिंग अटेंड करनी हो और आपका नेट बहुत स्लो चले तो संभाविक बात है कि गुस्सा ज़रूरत आएगा।
यदि आप अपने फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके मौजूद हैं। उन्हीं में से एक तरीका नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने का होता है। इस आसान ट्रिक के जरिए आपको बेहतर मोबाइल स्पीड मिल सकती है।
यह नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट विकल्प कैसे काम करता है?
इंटरनेट की स्पीड इसलिए धीमी पड़ जाती है (How to Increase Internet Speed) क्योंकि आपका डिवाइस धीमे नेटवर्क बैंडविथ को पकड़ने लगता है। दरअसल, नेटवर्क प्रोवाइडर अलग-अलग बैंडविथ के नेटवर्क रिलीज करते हैं जिसमें 3G, 4G और एलटीई शामिल हैं। आपका फोन कई बार ऑटोमेटिकली लोअर बैंडविथ पर स्विच कर जाता है, (How to Increase Internet Speed) ताकि आप लगातार कनेक्ट रहें।
हालांकि, कई बार देखा गया है कि रेंज में वापस आने के बावजूद फ़ोन हायर बैंडविथ वाले नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच नहीं होता।(How to Increase Internet Speed) ऐसे में आपको अपना नेटवर्क सेटिंग रिसेट करना चाहिए, (How to Increase Internet Speed) जिससे सही इंटरनेट स्पीड आपको मिल पाए।
How to reset network settings?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।
- उसके बाद Network Operators ऑप्शन पर को सर्च करें और टैप करें।
- यहां आपको Choose Automatically का विकल्प दिखेगा, इसे बंद करें।
- अब आपके सामने सभी नेटवर्क प्रोवाइडर की लिस्ट आ जाएगा। इसमें से अपनी कंपनी पर टैप करें।
- उदाहरण के लिए वोडाफोन-आइडिया यूजर्स Vi India 4G सिलेक्ट करें।
- अब फोन को रिस्टार्ट कर लें।
इन बातो का ध्यान रखना भी है ज़रूरी
यदि आपके फ़ोन का इंटरनेट स्लो हो गया है तो कई बार वजह ना तो नेटवर्क लेवल और ना ही डिवाइस होता है। कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां या तो आस पास कोई फोन टावर नहीं होता या फिर ज्यादा लोगों की मौजूदगी के कारण एक ही टावर पर ज्यादा लोड पड़ जाता है। ऐसे में आपके नेटवर्क प्रोवाइडर को सही नेटवर्क स्पीड देने में समस्या हो जाती है। इस स्थिति में नीचे बताइए ट्रिक कारगर साबित नहीं होती।
Read Also : Sapna Choudhary Dance Video सपना चौधरी का डांस वीडियो हो रहा वायरल
Read Also : Weather Update Today : उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना