How to Get rid of snakes in Rainy Season : बारिश में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले रहें सतर्क, घर में घुस न जाए सांप, आजमाएं 10 उपाय आसपास भी नहीं भटकेगा ये डेंजरस जीव

0
270
How to Get rid of snakes in Rainy Season : बारिश में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले रहें सतर्क, घर में घुस न जाए सांप, आजमाएं 10 उपाय आसपास भी नहीं भटकेगा ये डेंजरस जीव
How to Get rid of snakes in Rainy Season : बारिश में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले रहें सतर्क, घर में घुस न जाए सांप, आजमाएं 10 उपाय आसपास भी नहीं भटकेगा ये डेंजरस जीव

How to Get rid of snakes in Rainy Season: बारिश का मौसम बेहद सुहाना लगता है. हालांकि, हर किसी को भीषण गर्मी से निजात दिलाने वाला ये मौसम अपने साथ कई समस्याएं भी लेकर आता है. जल जनित बीमारियों, फूड पॉइजनिंग, इंफेक्शन होने का रिस्क तो बढ़ता ही है, लेकिन कुछ बेहद ही खतरनाक जीव-जंतुओं जैसे सांप, बिच्छू आदि के घर में घुसने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है. खासकर, उन लोगों की जान मुश्किल में पड़ सकती है, जो जंगल, पहाड़ी इलाकों और ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. ऐसे में आप या आपके बच्चे की जिंदगी जोखिम में न पड़ जाए, इसके लिए आपको कुछ उपायों को जरूर आजमाना चाहिए. चलिए जानते हैं मानसून में सांप (snake), बिच्छू को घर से दूर रखने के कुछ तरीकों के बारे में यहां.

बारिश में सांप, बिच्छू को घर से दूर रखने के 10 उपाय

1. सांप, बिच्छू या अन्य जहरीले जीव-जंतुओं के काटने, उनके घरों में घुसने के कई मामले बढ़ जाते हैं. उनके लिए ये अधिक रिस्की होता है, जिनका घर ग्राउंड फ्लोर पर होता है. दरअसल, जब बिलों में पानी भरता है, तो सांप, बिच्छू बाहर निकलने लगते हैं और खुद को सुरक्षित रखने के लिए ये कहीं भी अपना आशियाना बनाने लगते हैं. ऐसे में सांप ग्राउंड फ्लोर के घरों में आसानी से घुस सकते हैं.

2. यदि आप ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, आपका घर किसी पहाड़ी इलाके या जंगल, पार्क आदि के पास है तो आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है. आप अपने दरवाजे, खिड़कियों को बारिश होने के समय बंद करके रखें. रात में खिड़कियों को खुला ना छोड़ें. घर के बंद और अधिक सामान से भरे हुए जगहों को हमेशा चेक करते रहें. सांप रेंगते हुए इन जगहों, सामानों में घुसकर बैठ जाते हैं.3.बिच्छु से बचने लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. पानी में नीम ऑयल मिक्स करके पूरे घर में डेली छिड़काव करने से बिच्छू इसकी गंध से दूर भाग जाएंगे. घर के गार्डेन में भी इस पानी का छिड़काव करते रहें.

4. आप सांप, बिच्छू या अन्य जीव-जंतुओं को घर से दूर रखने के सिए ब्लीच पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं. पानी में इसे मिक्स करके घर के बाहर, गार्डन में जमे पानी पर भी इसे स्प्रे कर दें. घर में इस पानी से पोछा लगा सकते हैं.

5. लौंग, दालचीनी के तेल का इस्तेमाल करने से सांप, बिच्छू घर में घुसने की सोचेंगे भी नहीं, क्योंकि इसकी महक इन्हें बर्दाश्त नहीं होती है. सांप घुस गया है घर में तो बिना उसे छेड़े दूर से लौंग, दालचीनी के तेल को मिक्स करके स्प्रे बॉटल से उस जगह पर छिड़काव करें. घर के दरवाजे खुला रखें, शांत माहौल होने पर सांप धीरे-धीरे निकल सकता है. तब तक आप स्नेक हेल्पलाइन सेंटर पर फोन करके एक्सपर्ट को बुला सकते हैं.

6. कुछ पौधों से भी दूर भागते हैं सांप. ऐसे में आप बारिश के मौसम में आप कैक्टस, स्नेक प्लांट, तुलसी का पौधा, लेमन ग्रास आदि जरूर लगा लें. इन्हें घर के मुख्य द्वार, खिड़कियों के पास ही गमले में लगा कर रखें. इन पौधों की महक से सांप घर के आसपास भी नहीं आएंगे.

7. सांपों को घर से दूर रखने के लिए आप खिड़की-दरवाजे पर प्याज और लहसुन को पीसकर इस पेस्ट को रख दें. इसकी गंध से भी कई सांप दूर भागते हैं. अपने घर के बगीचे में लहसुन, प्याज का पौधा लगा दें.

8. तुलसी का पौधा आपके घर में है तो इससे बेहतर कुछ नहीं. तुलसी की गंध की ही तरह पुदीने की महक भी इन जीव-जंतुओं को बर्दाश्त नहीं होती. पुदीने को पीसकर इसके रस को पानी में मिक्स करके स्प्रे करते रहें. पुदीने का पौधा गार्डन, बालकनी में लगाएं.

9. आप चाहें तो दालचीनी पाउडर, वाइट सिरका या फिर नींबू का रस मिलाकर भी घर के बाहर स्प्रे कर सकते हैं. जिस जगह पर सांप, बिच्छू के आने की संभावना अधिक हो, वहां इस स्प्रे को रेगुलर छिड़कें.10. मिट्टी का तेल, सिरके या फिर फिनाइल का छिड़काव करने से भी घर से दूर रहेंगे सांप, बिच्छू. इसके अलावा आप अमोनिया गैस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी गंध से भी सांप दूर भागते हैं. यदि आपको कहीं अचानक आपके घर के आसपास या घर के किसी रूम, टॉयलेट में सांप दिख भी जाए तो वहां शोर-शराबा ना करें. शांति बनाएं रखें, शोर से सांप भ्रमित होते हैं. दबे पैर जाकर उसके ऊपर कोई टोकरी, चादर रख दें ताकि वो इधर-उधर ना भाग सके.