How to get relief from foot blisters: जानिए कि पैरों के छालों को किस तरह से मिलेगी राहत

0
109
How to get relief from foot blisters

How to get relief from foot blisters: अक्सर आपने भी देखा होगा कि जैसे ही नए जूते या चप्पल पहन लेते हैं तो इसका असर पैरों में तुरंत दिखने लगता है और छाले पड़ जाते हैं। यदि, आप भी इस तरह के प्रोब्लेम्स से परेशान हैं और बार बार इस तरह की समस्या पैदा हो जाती है तो इसे भूलकर भी अनदेखा न करें। क्योंकि अनदेखा करने से ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। वहीं, कई बार ये इतने ज्यादा दर्द भी होने लग जाते हैं कि चाल फेर करने में कई तरह की प्रोब्लेम्स का सामना भी करना पड़ सकता है।

नए जूते चप्पल से होने वाले शू बाइट से बचने के लिए पैरों में अच्छे से कोकोनट ऑयल लगा लें। ये घाव को ठीक करने में काफी ज्यादा असरदार साबित होगा। वहीं, ज्यादा दर्द रहता है तो इसमें अपनी इच्छानुसार कपूर भी मिला सकते हैं। इससे पैरों को तुरंत राहत मिल जाएगी।

हल्दी के इस्तेमाल से भी आप घाव को जल्द से जल्द भर सकते हैं। दरअसल, हल्दी कई सारी एंटी सेप्टिक प्रोपर्टीज से भरी होती हैं जिससे सूजन की प्रॉब्लम कम हो सकती है।

पैरों के छालों को कम करने के लिए शहद का यूज भी कर सकते हैं। क्योंकि शहद कई सारे एंटी बैक्टेरियल जैसे गुणों से भरा होता है। वहीं, ज्यादा फायदा चाहते हैं और जल्द से जल्द आराम पाना चाहते हैं तो गर्म पानी में शहद को मिक्स करके लगा लें।

वहीं, इन सब घरेलू नुस्खे अपनाने के बाद यदि घाव सही नहीं हो रहा है तो तुरंत ही डॉक्टर को दिखा लें और डॉक्टर के द्वारा बताई गई एंटी सेप्टिक मेडिसिंस को ही खाएं।

किस तरह से खरीद सकते हैं न्यू फुट वियर

न्यू फुट वियर खरीदते समय पहले तो साइज को अच्छे से चेक कर लें। इसके बाद जब भी पहली बार पहनें तो पैरों के साइड में बैंडेज जरूर लगा लें।

यदि जूते चप्पल पहनते समय पैरों में दर्द हो रहा है तो अपने फुटवियर के भीतर कॉटन लगा लें। इससे काफी हद तक आराम मिलेगा।