आज समाज डिजिटल, अंबाला:
How To Clean The House: घर साफ-सुथरा (Clean) हो यह हम सब चाहते हैं। इसलिए घर की सफाई करने की शुरुआत पहले घर में लगे पंखों और खिड़की-दरवाजों से करें। घर की सफाई करने से पहले दीवारों के जालों को हटाना और खिड़की, दरवाजों की धूल साफ करना बहुत जरूरी है। घर में किसी तरह की गंदगी सेहत (Health) के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। कई बार हम घर की पूरी तरह सफाई नहीं कर पाते। कभी रसोईघर की पूरी तरह सफ़ाई नहीं हो पाती, तो कभी कमरों के कुछ कोने साफ होने को रह जाते हैं।
ऐसे में नियमित तौर पर घर की सफाई करना और भी जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास समय कम हो और काम ज्यादा तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर घर की साफ सफाई झटपट निपटाई जा सकती है। इससे आपके समय की भी बचत होती है और पूरी तरह सफाई भी हो जाती है।
सबसे पहले घर में लगे पंखों और खिड़की-दरवाजों से करें। सारी धूल, गंदगी एक बार में ही फर्श पर गिर जाए और इसे बार-बार साफ न करना पड़े। घर की सफाई करने से पहले दीवारों के जालों को हटाना और खिड़की, दरवाजों की धूल साफ करना बहुत जरूरी है।
किचन में अक्सर धूल मिट्टी और तेल के दाग धब्बे सेल्फ, दीवार व फर्श पर आ जाते हैं। खाने पीने के डिब्बों पर धूल चढ़ जाती है। इसलिए किचन की सफाई सबसे पहले ही कर लें। दीवारों, रैंप और सिंक को डिश सॉप, गर्म पानी, ब्लीज और डिटर्जेंट की मदद से साफ कर सकते हैं।
डाइनिंग टेबल की सफ़ाई करने के लिए पानी में थोड़ा नमक मिला लें। फिर इस पानी से टेबल को साफ करें। ऐसा करने से मक्खियां नहीं आएंगी।
बिखरे सामान, कपड़े, चादर, अलमारी आदि को व्यवस्थित कर सभी सामान को सही जगह पर रख दें। अपने बेडरूम और ड्राइंग रूम के सामान को व्यवस्थित कर लें।फिर सोफा, मेज, शो पीस आदि की धूल साफ कर ले और पॉलिश से चमका लें।
पूरे घर की सफाई के बाद टाॅयलेट को साफ करें। सबसे पहले गर्म पानी औरब्रश की मदद से टॉयलेट सीट को धोएं। टॉयलेट घर की सफाई का सबसे जरूरी हिस्सा है। बाथरूम की फर्श, दीवारें और कोनों की भी सफाई करें।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…