नई दिल्ली। शनिवार को तीस हजारी अदालत में वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हुई और उसके बाद आगजनी भी देखने को मिली। एक पुलिस वाले की सरेआम पिटाई की गई। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के जवान धरने पर बैठ गए। तीस हजारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसा हुई थी। इसके बाद बौखलाए हजारों पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था। दिल्ली पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान किरण बेदी के लिए नारे लगाए। उन्होंने वहां नारे लगाए कि हमारा पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो। किरण बेदी के लिए खूब नारे लगाए और लिखा- हमें आपकी जरूरत है।