PPF Scheme : पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम देश में काफी पॉपुलर स्कीम है। इसमें अच्छा ख़ासा ब्याज निवेश पर मिलता है। हालाँकि ये स्कीम लम्बी अवधि के लिए निवेश करने वालो के लिए होती है। इस स्कीम में 15 साल की मेचोरिटी अवधि होती है। इसके साथ PPF स्कीम में ब्याज दर वर्तमान में 7.1 सालाना लागु है। जो की चक्रवृद्धि ब्याज होता है ।