‘How long will you spend your life in cigarette cigars … spend a few days in Delhi NCR – Shashi Tharoor: ‘कब तक काटोगे जिंदगी सिगरेट-सिगार में..कुछ दिन गुजारो दिल्ली एनसीआर में-शशि थरूर

0
359

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक हो गया है। राजधानी गैंस चेंबर की तरह बन गई है। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी, गैर सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पांच नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहां मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात हैं। इस हालात में कांग्रेस के शशि थरूर ने ट्वीट कर अपना विचार रखा हालांकि उनका अंदाजे बयां इतना जबरदस्त रहा कि इतने गंभीर विषय पर भी उनके ट्वीट को लोग पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण पर एक जबरदस्त हमला बोला।  शशि थरूर ने एक फोटो ट्वीट की है जिस पर सिगरेट का पैकेट बना है और उसमें सिगरेट के साथ ही कुतुब मीनार निकलता भी देखा जा सकता है। इसी तस्वीर पर ऊपर की ओर लिखा है कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में.. कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली एनसीआर में..- दिल्ली टूरिज्म। उसी तस्वीर में नीचे लिखा है डेल्ही इज इंजरियस टू हेल्थ यानी दिल्ली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। गौरतलब है कि ईपीसीए से प्रदूषण के खतरनाक स्तर के संबंध में अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्कूलों में 2 से 5 नवंबर तक अवकाश की घोषणा की।