नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी भाजपा-शिवसेना की रार के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बयान दिया कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है। उन्हें सरकार बनानी चाहिए। रामदास अठावले और मेरे बीच इसी बात पर चर्चा हुई थी और हम दोनों इस पर सहमत थे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार बनाने में देरी की जा रही है यह राज्य को आर्थिक और सामान्य तौर पर प्रभावित करेगा। हमें जनता ने विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों महाराष्ट्र के राज्यपाल सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं कर रहे। राष्ट्रपति, राज्यपाल कब तक इंतजार कर सकते हैं, उन्हें कोई फैसला लेना ही पड़ेगा। बता दें कि अकेले भाजपा या शिवसेना सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं और अन्य पार्टियों को भी बहुमत नहीं मिल पाया है। बता दें कि भाजपा-शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान हो रही है। शिवसेना बार-बार दावा कर रही है कि भाजपा के अमित शाह से इस पर समझौता हुआ था कि ढ़ाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री होगा दोनों पार्टियों से। मगर देवेंद्र फडणवीस ने इस समझौते से इनकार कर दिया है।