Housing Board Residential Welfare Association Sisoth : हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन सिसोठ की बैठक आयोजित

0
230
बैठक करते हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन सिसोठ के सदस्य।
बैठक करते हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन सिसोठ के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज),Housing Board Residential Welfare Association Sisoth, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन सिसोठ की 30 जुलाई रविवार को एक जरूरी बैठक का आयोजन शाम 4 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ में हुआ । बैठक की अध्यक्षता हाउसिंग बोर्ड वैल्फेयर कमेटी के नवनियुक्त प्रधान शमशेर सिंह यादव ने की और बैठक का संचालन कमेटी के नवनियुक्त सचिव नित्यानंद मास्टर ने किया । प्रधान शमशेर सिंह और सचिव नित्यानंद मास्टर ने संयुक्त रूप से बताया कि गत 28 मई को सर्व सहमति से हुए चुनाव में नवनियुक्त कमेटी को जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से मंजूरी मिल चुकी है ।

31 जुलाई को शाम 6 बजे तक नए सदस्य बनाने का काम जारी रहेगा

हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वैल्फेयर के नए सदस्य बनाने का काम 3 जुलाई से आरंभ है जो 31 जुलाई को शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। कमेटी के नए बनने वाले सदस्य अपना मकान अथोर्टी लेटर, मेंटेन्स फंड की पर्ची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो व निर्धारित सदस्यता शुल्क 1100 रुपए के चेक सहित उपरोक्त सभी दस्तावेज सदस्यता फार्म के साथ लगाकर 31 जुलाई को शाम 6 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क ए में बने वाटर सप्लाई के पंप हाउस पर प्रधान शमशेर सिंह यादव एवम सचिव नित्यानंद मास्टर के पास जमा करवाए । कमेटी सदस्य एवम पूर्व उप प्रधान हरिराम और नव नियुक्त कोषाध्यक्ष शिवलाल यादव ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के विकास और सौंदर्यकरण के लिए पौधारोपण करने, बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करने और साफ सफाई करवाने के बारे में शीघ्र अभियान चलाने का सुझाव दिया ।

साथ ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए मोटर चलाने के लिए सभी कमेटी सदस्यों की बारी-बारी से मोटर चलाने की जिम्मेवारी लगाई । कमेटी के नवनियुक्त सदस्य सत्यवीर साहब और गोपीचंद ने बताया की बरसात की शुरुवात के साथ कॉलोनी में घास फूंस अधिक होने से कॉलोनी में मच्छर अधिक हो गए है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कॉलोनी में फॉगिंग करवाने की बात रखी । इस पर सभी कमेटी सदस्यों ने अपनी सहमति दी।इस अवसर पर नवनियुक्त कोषाध्यक्ष शिवलाल यादव, उप प्रधान हरिराम चौहान, सह सचिव सत्यपाल यादव, सत्यवीर साहब, गोपीचंद, वेदप्रकाश आर्य, प्रेस प्रवक्ता मुकेश चौहान सहित सभी कमेटी सदस्य उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : Jaipur Heart and General Hospital : अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से भांडोर नीची में निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता

Connect With Us: Twitter Facebook