Aaj Samaj (आज समाज),Housing Board Committee Sisoth , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ में दिनांक 3 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे हाऊसिंग बोर्ड रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान शमशेर सिंह की अध्यक्षता में हुई । जिसका संचालन कमेटी के सचिव मास्टर नित्यानंद ने किया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य हाऊसिंग बोर्ड कालोनी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सफाई व्यवस्था करवाना, सिवरेज व्यवस्था ठीक करने, वाटर सप्लाई की मोटर चलाने के लिए किसी सदस्य को जिम्मेदारी देना और डॉ. रोहित ने कमेटी को निशुल्क दिए कैमरों को कॉलोनी की निगरानी के लिए मुख्यद्वार के पास पोल पर लगाने का निर्णय लिया ।

इसके लिए कमेटी के सभी सदस्यों ने डॉ. रोहित का आभार प्रकट किया । कमेटी को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगाने के लिए ओर कैमरों की आवश्यकता है जो भी सज्जन कमेटी को कैमरे डोनेट करना चाहता है उनका स्वागत है । प्रधान शमशेर सिंह व सचिव नित्यानंद मास्टर ने बताया कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट, पानी व्यवस्था, सिवरेज की मेंटीनेंस के लिए सभी मकान धारकों से मासिक मेंटीनेंस फंड 300 रुपए प्रत्येक मकान मालिक से लेने का निर्णय लिया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई ।

इस अवसर पर कमेटी के कोषाध्यक्ष शिवलाल सहाब, सह सचिव सतपाल यादव, मुकेश चौहान, एडीओ रविन्द्र कुमार, संजय, राकेश मास्टर, प्रवक्ता राजेश रिवासा, नरेंद्र दरोगा, डॉ. रोहित, सुनील बाबूजी, विक्रम, राकेश, अनूप कंडेक्टर, प्रो. विनोद कुमार आदि उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook