मची अफरातफरी, सभी लोग
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह घर में रखे एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होगा गया। धमाका इतनी जोर से हुआ की आसपास के कच्चे घरों की छतों पर लगी लोहे की चादरें भी उड़कर दूर जा गिरीं। धमाके के बाद घर में आग लग गई। आग ने आसपास के 7 घरों को भी चपेट में ले लिया। घरों में आग लगने से वहां रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई।

आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस हदसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।

झुग्गी में खाना बनाते समय हुआ ब्लास्ट

सहायक फायर सुरक्षा अधिकारी निखिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले रामकिशन नाम के शख्स की झुग्गी में खाना बनाते समय आग लगी थी। आग लगते ही वह भाग कर बाहर आ गया। इसी दौरान उसने शोर मचा दिया। कुछ ही मिनट में उसके छढॠ सिलेंडर ने आग पकड़ ली ओर उसमें धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई और लोग खुले स्थान की तरफ भागने लगे। धमाके से आसपास की आधा दर्जन झुग्गियों की टीन भी ध्वस्त हो गई।

फायर ब्रिगेड 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

आग की सूचना मिलने पर पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची थीं, लेकिन आग तेजी से बढ़ गई। आग की स्थिति को देखते हुए सेक्टर-29 फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की तीनों टीमों द्वारा आग बुझाने का काम किया गया। अधिकारी निखिल ने आगे बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें : पंचकूला में पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुई दलित बेटी की शादी

ये भी पढ़ें : हरियाणा के अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण