Cylinder Blast

आज समाज डिजिटल, आसनसोल
जामुड़िया के बहादुरपुर गांव में गैस सिलेंडर विस्फोट से हड़कंप मच गया। घटना में चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। वहीं इस हादसे में एक घर पुरी तरह से ध्वस्त हो गया।

एक स्थानीय निवासी सुकुमार बद्दी ने बताया कि आज शामको वह ड्यूटी से आकर आराम कर रहे थे कि तभी एक भयानक आवाज़ सुनकर बाहर आए तो देखा कि दयामय मंडल के घर में सिलेंडर विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि दयामय मंडल एक बेरोजगार युवक हैं। उनके घर को काफी नुकसान हुआ है वहीं घर के लोगों को भी चोटें आई हैं। एक अन्य निवासी रामप्रसाद पाल ने कहा कि अचानक पड़ोस के एक घर में आग लग गई। जब हंगामा देखकर वह लोग जा रहे थे तो अचानक घर का छत टूट कर गिर गया वह बाल बाल बच गए।

इसके बाद काफी मुश्किल से घायलों को मलबे से निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर आई थी। वहीं घर के मालिक दयामय मंडल ने कहा कि अचानक उनके घर में रखे छोटे सिलेंडर में आग लग गई।

Also Read :  आम बजट दूरगामी एवं ऐतिहासिक : शिक्षा मंत्री कवर पाल