घर के सभी विद्युत उपकरण जले
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के एक गांव में घर पर आसमानी बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के अंदर मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए। मकान पर आसमानी बिजली गिरने से घर के सभी विद्युत उपकरण जल गए। आसमानी बिजली मकान के चौबारे की छत पर गिरी।
सुबह 5 बजकर 40 पर गिरी बिजली
रोहतक जिले के किलोई खास गांव निवासी रविंद्र ने बताया कि सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर घर पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसके कारण मकान में नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि बच्चे यहां नहीं सो रहे थे। बच्चे कल शाम को ही मामा के घर गए हैं। इसलिए यहां घर पर कोई नहीं था। रविंद्र ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने के कारण उनको लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से आसपास के घरों में भी नुकसान है।
मकान हुआ खंडहर
इसके अलावा गांव किलोई खास निवासी कृष्णा ने बताया कि आसमान से बिजली गिरने के कारण मकान खंडहर हो गया है। बिजली का सामन भी जल गया। वहीं उनका बेटा सदमे में है। सरकार उनकी मदद करे। वहीं सचिन ने बताया कि वे सुबह घर पर बैठे थे। इसी दौरान मकान पर आसमानी बिजली गिरी। जब जाकर देखा तो पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। जब बिजली गिरी तो उस समय यहां कोई व्यक्ति या कोई पशु नहीं था, इसलिए वे सुरक्षित बच गए। लेकिन आर्थिक नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में अब सिफारिश पर नहीं होगी नियुक्ति