6 की हालत गंभीर
आज समाज डिजिटल, जौनपुर:
House Collapsed उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार रात करीब 11 बजे कच्चे घर की छत गिर गई। छत गिरने से घर के अंदर सो रहे परिवार के सदस्य नीचे दब गए। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली इलाके के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में हुआ। एक कच्चे मकान के धराशायी होने से उसमें दबे 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि छह लोगों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
House Collapsed भरभरा कर गिरा
जानकारी के अनुसार देर रात देर रात लगभग 11 बजे परिवार के कुछ सदस्य सो रहे थे, वहीं कुछ लोग बैठकर बातें कर रहे थे कि इसी दौरान पूरा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमें शन्नो (55), चांदनी (18), मोहम्मद असाउददीन ( 19), गयासुद्दीन (17), हेरा (10) व स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) व पड़ोस के अजीमुल्लाह (68) दब गए।
House Collapsed इन लोगों की गई जान
लोगों व जिला प्रशासन ने दबे लोगों को निकालकर घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मोहम्मद कैफ पुत्र जमालुद्दीन, संजीदा पुत्री जमालुद्दीन, अजीमुल्ला पुत्र कतवारू, मोहम्मद सेफ पुत्र जमालुद्दीन और मिस्बाह पुत्री जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।
House Collapsed घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी
हादसा होने के बाद जानकारी होते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सीएमएस अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में कुल 11 लोग घायल हुए थे। जिनमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों की हालत गंभीर है।
Also Read : Central Government ने महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाया