Gurugram News: गुरुग्राम में मकान में लगी आग, बुजुर्ग महिला जिंदा जली

0
104
Gurugram News: गुरुग्राम में मकान में लगी आग, बुजुर्ग महिला जिंदा जली
Gurugram News: गुरुग्राम में मकान में लगी आग, बुजुर्ग महिला जिंदा जली

दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में गत देर रात एक मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण घर पर मौजूद बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग व पुलिस को दी। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब दमकल कर्मियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उन्हें बुजुर्ग महिला का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना चकरपुर चौकी क्षेत्र के सरस्वती विहार इलाके की है।

अंजली बख्शी के रूप हुई महिला की पहचान

प्राप्त जानकारी अनुसार सेक्टर 29 फायर स्टेशन ने बताया कि रात 11 बजे कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। सेक्टर 29 से एक दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब कमरे की तलाशी ली गई तो यहां पर एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया। डीएलएफ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है। मृत महिला की पहचान 80 वर्षीय अंजली बख्शी के रूप में की गई है।

कमरे में चल रहा था हीटर

थाना पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला दो मंजिला घर में ऊपर वाले फ्लोर में रहती थी। इनके दो बेटे हैं एक बेटा हैदराबाद में काम करता है और एक बेटा इन्हीं के साथ नीचे वाले फ्लोर में परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि रात में कमरे में हीटर चल रहा था। इसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से कमरे में आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर में रह रहे परिवार के लोग बाहर आ गए, लेकिन बुजुर्ग महिला बाहर नहीं आ सकीं।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा में 15 मार्च से शुरू होगी सरसों की सरकारी खरीद